RBI Recruitment 2020: रिजर्व बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 5 सितंबर से पहले ऐसे करें आवेदन

By स्वाति सिंह | Published: August 30, 2020 09:34 AM2020-08-30T09:34:54+5:302020-08-30T09:34:54+5:30

भारतीय रिजर्व बैंक में 39 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए पदों के अनुसार आयु-सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है।

RBI Recruitment 2020: job opportunity in Reserve Bank, apply before September 5 | RBI Recruitment 2020: रिजर्व बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 5 सितंबर से पहले ऐसे करें आवेदन

RBI Recruitment 2020: रिजर्व बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 5 सितंबर से पहले ऐसे करें आवेदन

Highlightsभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में  अकाउंट स्पेशलिस्ट समेत कुल 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 5 सितंबर की गई है।

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी का इंतजार कर युवाओं के लिए शानदार मौका है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में  अकाउंट स्पेशलिस्ट समेत कुल 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 5 सितंबर की गई है। अगर आप भी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो RBI में नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन।

पदों की संख्या: भारतीय रिजर्व बैंक में निकली इस वैकेंसी के तहत डेटा एनालिस्ट, कंसल्टेंट, अकाउंट स्पेशलिस्ट समेत कुल 39 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता: इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसमें अकाउंट स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास CA की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा: भारतीय रिजर्व बैंक में 39 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए पदों के अनुसार आयु-सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है।

आवेदन की तिथि: आरबीआई ने हाल ही 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाई है। इन पदों के लिए आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अब 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले भी आरबीआई ने आवदेन की आखिरी तारीख बढ़ाई थी, जब बैंक ने आवेदन के लिए 22 अगस्त आखिरी तारीख निर्धारित की थी। आरबीआई द्वारा आवेदन तिथि बढ़ाने से संबंधित जानकारी बैंक के रिक्रूटमेंट पोर्टल, opportunities.rbi.org.in पर जारी किया गया। बढ़ाई गई तारीख का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

चयन प्रक्रिया: आरबीआई में इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और शॉर्टलिस्ट (स्क्रीनिंग) के आधार पर किया जाएगा। 

कैसे करें आवेदन: इच्छुक एवं पदानुसार योग्य उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर 05 सितंबर को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: RBI Recruitment 2020: job opportunity in Reserve Bank, apply before September 5

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे