राजस्थान: RPSC ने शिक्षकों की 5000 भर्तियों के लिए परीक्षा तिथि जारी की, यहां देखे पूरा शेड्यूल

By विनीत कुमार | Published: November 1, 2019 01:48 PM2019-11-01T13:48:45+5:302019-11-01T13:48:45+5:30

इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान के पेपर के लिए 90 मिनट का समय दिया गया है। वहीं, वैकल्पिक विषय के लिए 3 घंटे का समय होगा। उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Rajasthan RPSC school lecturer exam dates announced here is full list and time table | राजस्थान: RPSC ने शिक्षकों की 5000 भर्तियों के लिए परीक्षा तिथि जारी की, यहां देखे पूरा शेड्यूल

शिक्षकों की 5000 भर्तियों के लिए परीक्षा तिथि जारी (फाइल फोटो)

HighlightsRPSC ने शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जारी कीपरीक्षा को 3 ग्रुपों में आयोजित किया जाएगा, 3 जनवरी से 13 जनवरी के बीच होगी परीक्षा

शिक्षकों के 5000 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है। RPSC इस परीक्षा का आयोजन अगले साल 3 जनवरी से 13 जनवरी के बीच करेगा। इस परीक्षा को 3 ग्रुपों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान के पेपर के लिए 90 मिनट का समय दिया गया है। वहीं, वैकल्पिक विषय के लिए 3 घंटे का समय होगा। उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ग्रुप-ए के लिए परीक्षा की तिथि

ग्रुप-ए के लिए 3 और 4 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके तहत 3 तारीख को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक जीके की परीक्षा होगी। इसके बाद हिंदी की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 4 तारीखो को संस्कृत और राजस्थानी की परीक्षा होगी। इस दिन सुबह 9 बज से 12 बजे तक हिंदी और फिर 2 से शाम 5 बजे तक राजस्थानी का पेपर आयोजित होगा।

ग्रुप-बी की परीक्षा

ग्रुप-बी की परीक्षा 6, 7 और 8 को है। 6 जनवरी को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक जीके और फिर 2 से 5 बजे तक राजनीति शास्त्र का पेपर होगा। ऐसे ही 8 तारीख को भूगोल, म्यूजिक और बायोलॉजी का पेपर होगा। ग्रुप-बी में 8 तारीख को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और भौतिकी की परीक्षा होगी।

ग्रुप-सी की परीक्षा

ग्रुप-सी की परीक्षा 9, 10, 11, 12 और 13 जनवरी को आयोजित की जाएगी। 9 तारीख को सुबह 9 बजे से जीके और फिर 2 बजे से इतिहास का पेपर होगा। इसके बाद अगले दिन 10 तारीख को अंग्रेजी, कॉमर्स और कृषि का पेपर है। ये भी क्रमश: सुबह 9 और दोपहर दो बजे से होने हैं। 11 को 9:00 से 12:00 बजे तक केमिस्ट्री और 2:00 से 5:00 बजे सोशियोलॉजी का पेपर होगा। वहीं, 12 जनवरी को को गणित और होम साइंस की परीक्षा होगी। 13 तारीख को पंजाबी और ड्राइंग का पेपर होगा।

Web Title: Rajasthan RPSC school lecturer exam dates announced here is full list and time table

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे