कांस्टेबल भर्ती 2017: लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान, एग्जाम सेंटर पर इसकी पड़ेगी जरूरत 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 27, 2018 12:43 PM2018-02-27T12:43:01+5:302018-02-27T12:43:01+5:30

राजस्थान पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, गंगानगर एवं उदयपुर में तीन पारियों में आयोजित की जाएगी।

rajasthan police recruitment 2017 written exam date announced | कांस्टेबल भर्ती 2017: लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान, एग्जाम सेंटर पर इसकी पड़ेगी जरूरत 

कांस्टेबल भर्ती 2017: लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान, एग्जाम सेंटर पर इसकी पड़ेगी जरूरत 

जयपुर, 27 फरवरीः राजस्थान पुलिस विभाग ने 5390 कांस्टेबल सामान्य और कॉन्स्टेबल चालक पदों की लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है।  कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा आगामी 7 मार्च से लगभग 45 दिवस तक आयोजित की जाएगी। राजस्थान पुलिस महानिरीक्षक संजीब कुमार नार्जारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पदों की लिखित ऑनलाइन करवाई जाएगी और परीक्षा 7 मार्च से लगभग 45 दिनों तक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह लिखित परीक्षा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, गंगानगर एवं उदयपुर में तीन पारियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी को एक घंटा पहले प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। 

लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट www.exampolice.rajasthan.gov.in पर सभी अभ्यर्थियों को 27 फरवरी से प्रथम प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें अभ्यर्थी को परीक्षा की तारीख और परीक्षा के स्थान की सूचना दी जाएगी। 

नार्जारी ने बताया कि परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले द्वितीय प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें परीक्षार्थी को परीक्षा की तारीख, परीक्षा की पारी और परीक्षा केन्द्र की सूचना उपलब्ध होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 

महानिरीक्षक पुलिस ने बताया कि प्रवेश पत्र वेबसाइट से प्राप्त करने की सूचना संबंधित अभ्यर्थी को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के जरिये उपलब्ध करवाई जाएगी। अभ्यर्थियों के परीक्षा के लिए मोक टेस्ट की सुविधा अधिकृत फर्म द्वारा वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। 

अभ्यर्थियों को कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में ई-प्रवेश पत्र के साथ खुद का आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाईसेन्स, पैन कार्ड और पासपोर्ट में से एक मूल दस्तावेज लाना आवश्यक होगा।

अभ्यर्थी को बॉलपेन व पेन्सिल परीक्षा केन्द्र पर साथ लाना अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त मोबाइल- ब्ल्यूटूथ, पर्स या कोई भी आपत्तिजनक सामग्री के साथ अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Web Title: rajasthan police recruitment 2017 written exam date announced

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे