Rajasthan Police Constable Exam: Admit Card हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

By रामदीप मिश्रा | Published: March 1, 2018 12:31 PM2018-03-01T12:31:43+5:302018-03-01T12:31:43+5:30

राजस्थान कांस्टेबल लिखित परीक्षा की तारीख का पहले ही ऐलान हो चुका है। यह लिखित परीक्षा आगामी 7 मार्च से लगभग 45 दिवस तक आयोजित की जाएगी और यह ऑनलाइन करवाई जाएगी।

rajasthan police constable exam admit card released and download here | Rajasthan Police Constable Exam: Admit Card हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Police Constable Exam: Admit Card हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

जयपुर, 1 मार्चः राजस्थान पुलिस विभाग ने 5390 कांस्टेबल सामान्य और कांस्टेबल चालक पदों की लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट rajasthanpolicerecruitment.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उनसे मांगी गई जरूरी जानकारी ध्यान से भरनी पड़ेगी।

आपको बता दें, कांस्टेबल लिखित परीक्षा की तारीख का पहले ही ऐलान हो चुका है। यह लिखित परीक्षा आगामी 7 मार्च से लगभग 45 दिवस तक आयोजित की जाएगी और यह ऑनलाइन करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें-कांस्टेबल भर्ती 2017: लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान, एग्जाम सेंटर पर इसकी पड़ेगी जरूरत 

यह लिखित परीक्षा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, गंगानगर एवं उदयपुर में तीन पारियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी को एक घंटा पहले प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। 

पुलिस विभाग की ओर से बताया गया है कि परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले द्वितीय प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें परीक्षार्थी को परीक्षा की तारीख, परीक्षा की पारी और परीक्षा केन्द्र की सूचना उपलब्ध होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 

ये भी पढ़ें-10वीं पास के लिए यहां निकलीं सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर ई-प्रवेश पत्र के साथ खुद का आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड और पासपोर्ट में से एक मूल दस्तावेज लाना आवश्यक होगा।

अभ्यर्थी को बॉलपेन व पेन्सिल परीक्षा केन्द्र पर साथ लाना अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त मोबाइल- ब्ल्यूटूथ, पर्स या कोई भी आपत्तिजनक सामग्री के साथ अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Web Title: rajasthan police constable exam admit card released and download here

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे