राजस्थान सीएचओ भर्ती 2020: अभ्यर्थी 22 से 24 सितंबर तक करा सकते हैं ऑनलाइन संशोधन
By रामदीप मिश्रा | Updated: September 19, 2020 08:59 IST2020-09-19T08:59:35+5:302020-09-19T08:59:35+5:30
एचओ पद के लिए 6310 भर्तियां निकाली गइई है। जिसमें से टीएसपी पद के लिए 1041 वैकेंसी है और नॉन टीएसपी पद के लिए 5269 वैकेंसी है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुरः राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने संविदा सीएचओ (कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर) भर्ती 2020 के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन करने के लिए 22 सितम्बर से 24 सितम्बर 2020 तक अवसर प्रदान किया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ठ सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि संविदा सीएचओ भर्ती-2020 के अभ्यर्थियों को अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, आधार नम्बर, स्थाई पता, फोटा एवं हस्ताक्षर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन करने हेतु 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक अवसर प्रदान किया है।
उन्होंने बताया कि संविदा सीएचओ-2020 की भर्ती में ऑफ-लाइन संशोधन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी ई-मित्र के माध्यम से 100 रूपये का शुल्क जमा कराकर विभाग की साईट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में ऑन-लाईन संशोधन कर सकते है। अभ्यर्थी के वर्ग में किसी प्रकार का संशोधन होने पर अन्तर आवेदन-फीस का रिफण्ड नहीं होगा।
ठकराल ने बताया कि उपरोक्त ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। संशोधन, संविदा सीएचओ भर्ती-2020 हेतु जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तो के अनुरूप ही मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्ते पूर्वानुसार ही रहेगी। उपरोक्त संशोधन के सम्बन्ध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर तत्काल cho-nhmraj@spc.co.in पर ई-मेल कर सकते है।
आपको बता दें, एचओ पद के लिए 6310 भर्तियां निकाली गइई है। जिसमें से टीएसपी पद के लिए 1041 वैकेंसी है और नॉन टीएसपी पद के लिए 5269 वैकेंसी है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर 2020 से शुरू हुई है।