अब रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर मिलेगी नौकरी, जल्द ही इन पदों पर होगी भर्तियां

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 10, 2018 02:53 PM2018-07-10T14:53:52+5:302018-07-10T14:53:52+5:30

देशभर में केंद्र के लिए सबसे अधिक नौकरी देने वाला रेलवे विभाग अब प्राइवेट की तर्ज पर नौकरियों की भर्तियां करेगा।

Railway Vacancy various post on contract base | अब रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर मिलेगी नौकरी, जल्द ही इन पदों पर होगी भर्तियां

अब रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर मिलेगी नौकरी, जल्द ही इन पदों पर होगी भर्तियां

नई दिल्ली, 10 जुलाई: देशभर में केंद्र के लिए सबसे अधिक नौकरी देने वाला रेलवे विभाग अब प्राइवेट की तर्ज पर नौकरियों की भर्तियां करेगा। पहली बार रेलवे विभाग ने एक ऐसा कदम उठाया है कि जिसमें अब प्राइवेट कंपनियों की तरह रेलवे में काम करने का मौका मिलेगा। दरअसल, रेलवे विभाग अब कॉन्ट्रैक्ट पर कर्मचारियों की भर्ती करेगा। इसमें भी प्राइवेट की तरह बांड पर कर्मचारियों को काम मिलेगा। बताया जा रहा है कि इससे रेलवे में खाली पड़े पदों को पर भर्तियां की जा सकती है ताकि लोगों को रोजगार मिल सकेगा।    

कई पदों पर निकलेंगी भर्तियां   

बता दें कि रेलवे में भर्तियां रेलवे भर्ती बोर्ड किया करती हैं। भर्ती बोर्ड को नजरअंदाज कर कॉन्ट्रैक्ट पर कई विभागों में रेलवे ने भर्तियों के दरवाजे खोल दिए हैं। इसके अलावा रेलवे ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा लेने का भी फैसला लिया है। रेल विभाग में सेवानिवृत्त कर्मचारी भाप ईंजन, पुराने कोच और सिग्नल जैसे काम संभालेंगे और कॉन्ट्रेक्ट बेस भर्ती वाले कर्मचारी क्लर्क और असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां होंगी। 

खुशखबरी! यहां निकली कई पदों पर भर्तियां, सैलरी 23,500 रुपये

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे के अधिकारियों के अनुसार देशभर के कई रेल जोनों और पदों पर खाली पड़े हैं। उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रेक्ट बेस पर भर्तियां इन खाली पदों को भर सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने डाटा एंट्री ऑपरेटर या एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट की मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए कॉन्ट्रेक्ट बेस पर नियुक्ति की अनुमति प्रदान की है। वहीं, रिटायर्ड कर्मियों की नियुक्ति के पीछे रेलवे अधिकारियों का तर्क है कि इन कर्मियों के पास रेलवे में काम करने का लंबा अनुभव होता है। 

12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

अभी तक नहीं हुई 1 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां 

रेलवे विभाग ने साल के शुरुआत  में लगभग रेलवे कई पदों पर 1 लाख से अधिक भर्ती करने के लिए विज्ञापन निकाला था। लेकिन अभी तक भर्ती पूरी नहीं हो पाई है। रेलवे विभाग की ओर से बताया गया है कि इन 1.10 लाख भर्तियों के लिए लगभग 2.27 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था।  इन पदों के लिए परीक्षाएं सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में कराई जाएंगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Railway Vacancy various post on contract base

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे