लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 6 महीने में भरे जाएंगे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली 6 हजार से अधिक प्रोफेसरों के पद

By एसके गुप्ता | Updated: June 5, 2019 05:08 IST

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में खाली प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां कराने का फैसला किया है।

Open in App
ठळक मुद्देयूजीसी के निर्देश पर देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थान अपने यहां अगले छह महीने में खाली प्रोफेसर के पद भरेंगे। यूजीसी के आंकड़ों के अनुसार राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में भी 35 से 45 फीसदी तक शिक्षकों के पद खाली हैं।

देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थान अपने यहां रिक्त शिक्षकों के पद अगले छह माह में भरेंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से मंगलवार रात यह आदेश सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को भेजा गया है। 

इसमें शिक्षण संस्थानों से कहा है कि शिक्षण की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षकों के रिक्त पद अविलंब भरे जाएं। यूजीसी सचिव प्रो. रजनीश जैन ने जारी आदेश में कुलपितयों से कहा है कि आप सभी शिक्षकों की कमी से अवगत हैं। इसका असर शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ रहा है। इसे दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाते हुए रिक्त पदों को भरें।

इसमें सामान्य और आरक्षित श्रेणी के पदों को भरते समय रोस्टर नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपतियों और शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को आदेश पर तुरंत अमल करने को कहा गया है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से उच्च शिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों को भरने की दिशा में इसे बडा कदम बताया जा रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को पहली बार इतना स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है। इसमें शिक्षण संस्थानों में खाली पदों को ढूंढने से लेकर उम्मीदवारों के चयन तक का शेड्यूल जारी किया गया है। 

इसमें कुल छह माह की समय सीमा तय कर दी गई है। यूजीसी के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2018 तक देश के 40 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 17425 पद स्वीकृत हैं और इनमें से 6141 पद खाली हैं। राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में भी 35 से 45 फीसदी तक शिक्षकों के पद खाली हैं। शिक्षकों की यह कमी उच्च शिक्षा के विकास और शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने में बाधा बन रही है।

बडी समस्या यह भी है कि यूजीसी के नियमों के अनुसार विश्वविद्यालयों में 10 फीसदी से ज्यादा एडहॉक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकती है। लेकिन देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय इसका अपवाद बने हुए हैं। जहां 40 फीसदी से ज्यादा एडहॉक शिक्षक व्यवस्था को संभाले हुए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में ही करीब 10 हजार शिक्षकों में से 4500 शिक्षक एडहॉक हैं। 

टॅग्स :मोदी सरकारमानव संसाधन विकास मंत्रालयसरकारी नौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

रोजगार अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल