भारत में इन 2 क्षेत्रों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलेरी, ना चूकें इनमें कॅरियर बनाने मौका

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 26, 2018 04:48 PM2018-09-26T16:48:06+5:302018-09-26T16:48:06+5:30

सर्वे में आईटी, निर्माण, तकनीकी कंस्लटेंसी, शिक्षा, अनुसंधान, हेल्‍थकेयर, सोशल वर्क, लीगल एंड मार्केट, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स व कम्यूनिकेशन सेक्‍टर शामिल किया था।

most salary earning sectors in india it and manufacturing | भारत में इन 2 क्षेत्रों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलेरी, ना चूकें इनमें कॅरियर बनाने मौका

सांकेतिक तस्वीर

भारत में सैलरी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया गया है कि भारत में सबसे ज्यादा सूचना प्रौद्योगिकी यानी इंफारमेशन टेक्नोलॉजी में सैलरी मिलती है। इसके बाद निर्माण क्षेत्र यानी कि मैन्यूफेक्‍चिरिंग में सबसे ज्यादा सैलेरी मिल रही है। ऐसे में नौकरी को ध्यान में रखकर पढ़ाई कर रहे युवा या फिर फिलहाल नौकरी ढूंढ़ रे युवाओं को अगर इन दोनों क्षेत्रों में कॅरियर बनाने का अवसर मिले तो बिल्कुल नहीं गंवाना चाहिए।

अॅनलाइन कॅरियर व रिक्रूटमेंट सॉल्यूशन कंपनी मॉन्‍स्टर इंडिया ने सैलरी को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसमें कंपनी ने जनवरी 2015 से दिसंबर 2017 के दौरान किए गए सर्वे के आधार युवाओं को मिलने वाली नौकरियों और उससे मिलने वाली सैलरी को लेकर कई खुलासे किए है। रिपोर्ट के अनुसार निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को औसतन एक घंटे के लिए 200 रुपये की आमदनी हो रही है। जबकि आईटी सेक्टर में काम करने वाले युवाओं को इससे भी ज्यादा मिल रहे हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों ने साल 2017 में अपने कर्मचारियों को करीब 230.3 रुपये के आसपास का प्रति घंटे का मेहनताना दिया। यह अन्य क्षत्रों में होने वाली आमदनियों से करीब 5.2 प्रतिशत तक ज्यादा है। इतना ही इस क्षेत्र की कमाई को लेकर औसत दर लगातार बढ़ रही है। रिपोर्ट का कहना है कि इस क्षेत्र में बीते एक साल में प्रति घंटा होने वाली कमाई में तकरीबन 9 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

इस सर्वे के दौरान कंपनी ने इन प्रमुख सेक्टरों के अलावा तकनीकी कंस्लटेंसी, शिक्षा, अनुसंधान, हेल्‍थकेयर, सोशल वर्क, लीगल एंड मार्केट, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स व कम्यूनिकेशन सेक्‍टर शामिल किया। इसमें बताया गया कि इन क्षेत्रों में आईटी विभाग में काम करने वाले लोगों को करीब 317 प्रति घंटे तक की सैलरी मिली।

 

Web Title: most salary earning sectors in india it and manufacturing

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे