मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 30 हजार पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

By धीरज पाल | Published: July 18, 2018 05:06 PM2018-07-18T17:06:48+5:302018-07-18T17:06:48+5:30

मध्‍य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का ख्याब देखने वालों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार सरकारी शिक्षकों की भर्तियां शुरू करने वाला है।

Madhya Pradesh: CM Shivraj singh chauhan announced vacancy for teacher | मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 30 हजार पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 30 हजार पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

भोपाल, 18 जुलाई: मध्‍य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का ख्याब देखने वालों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार सरकारी शिक्षकों की भर्तियां शुरू करने वाला है। दरअसल, राज्य सरकार 30 हजार से ज्यादा सराकरी शिक्षकों की भर्ती करने वाला है। यह शिक्षक नियमित रूप से तैनात किए जाएंगे। ताजा खबरों के मुताबिक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया 15 अगस्त 2018 से शुरू हो जाएगा। इसकी घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौरान मध्य प्रदेश के वल्लभ भवन में संबल योजना की समीक्षा कर रहे थे।

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, यहां निकली कई पदों पर नौकरियां 

30 हजार शिक्षकों की भर्ती पर यह प्रक्रिया 15 अगस्त से जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में 10 लाख उम्मीदवार शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। ये अभ्यार्थी बीएड और डीएलएड डिग्री धारक हैं। कई सालों से ये शिक्षक बनने का सपना लिए बैठे हैं। बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर शिक्षक भर्ती 2018  में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लेकर निकली है।  बताया जा रहा है कि इसकी प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर तक होगी।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के इस यूनिवर्सिटी में 12वीं पास के लिए है नौकरी, ऐसे करें अप्लाई 

इन सारे शिक्षकों की भर्ती नियमित की जाएगी। मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि संविदा पर शिक्षकों की भर्तियां नहीं की जाएगी। इसके लिए सीएम ने तत्काल प्रभाव से प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही इसे लेकर दिशा -निर्देश जारी किया जाएगा। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Madhya Pradesh: CM Shivraj singh chauhan announced vacancy for teacher

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे