बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, यहां निकली कई पदों पर नौकरियां 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 18, 2018 12:22 PM2018-07-18T12:22:20+5:302018-07-18T12:22:20+5:30

निकाली गई भर्तियों का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

vacancy in india assurance company ltd for post of assistant | बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, यहां निकली कई पदों पर नौकरियां 

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, यहां निकली कई पदों पर नौकरियां 

नई दिल्ली, 18 जुलाईः नौकरी का इंतजार कर रहे ग्रेजुएशन पास बेरोजगार युवाओं के भर्तियां निकली है। दरअसल, ये भर्तियां 'द न्यू इंडिया अस्योरेंस कंपनी लिमिटेड' ने कई पदों के लिए निकाली हैं। इसके लिए उसने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई है। 

पद का नामः कंपनी असिस्टेंट के पद पर भर्तियां कर रही है।

पदों की संख्याः पदों की कुल संख्या 685 है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के इस यूनिवर्सिटी में 12वीं पास के लिए है नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

पदों का विवरणः कंपनी एससी श्रेणी के 105,  एसटी श्रेणी के 60, ओबीसी श्रेणी के 113, सामान्य श्रेणी के 375 और बैकलॉग पदों की श्रेणाी के 32 पदों पर भर्तियां कर रही है।

जगहः कंपनी चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में करेगी।

आयु सीमाः उम्मीदवार की आयु 30 जून 2018 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: 12वीं पास के लिए 2985 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने की तारीखः आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2018 से प्रारम्भ हो गई है।

आवेदन करने की आखिरी तारीखः  31 जुलाई 2018।

आवेदन शुल्कः इन पदों पर आवेदन करने के लिए एस/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ईएक्स एसईआर की श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रूपए शुल्क देना होगा, जबकि सामान्य वर्ग को 600 रूपए शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें- ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 24 जुलाई तक करें अप्लाई

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा द्वारा किया जाएगा और इस पद के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जो इन दोनों परीक्षा में उत्तीर्ण होगा उसका रीजनल लैंग्वेज टेस्ट होगा। टेस्ट पास करने के बाद ही उम्मीदवार का चयन होगा।

कैसे करें आवेदनः इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या फिर इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: vacancy in india assurance company ltd for post of assistant

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी