NITTTRC में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 19, 2018 15:28 IST2018-09-19T15:18:30+5:302018-09-19T15:28:02+5:30
NITTTRC के पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल हैं।

सांकेतिक तस्वीर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआरसी) ने कई पदों भर्तियां निकाली हैं। यह भर्ती लोवर डिवीजन क्लर्क के स्तर की हैं। इसमें किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज संस्थान से 12वीं की योग्यता रखने वाला उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। लेकिन इसी मात्र से चयन प्रकिया पूरी नहीं होगी। लिखित परीक्षा के बाद एक प्रेक्टिकल परीक्षा देनी होगी। इसके बाद दोनों अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी।
अमर उजाला में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक इन पदों के लिए आगामी 10 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार इसमें कुल 11 पद हैं और आवेदन करने की उम्र 35 साल है। इन पदों के लिए आवेदन करने करे के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ी जाति को 60 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इससे संबंधित अन्य जानकारियों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nitttrchd.ac.in को लॉग इन किया जा सकता है। इसके अलावा खास-खास बातें नीचे लिखी हैं।
एनआईटीटीटीआरसी में नौकरी का विवरण
कुल पदों की संख्या: 11
पद का विवरण: लोअर डिवीजन क्लर्क
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा पास व निर्धारित योग्ताएं
आवेदन करने के लिए आयु सीमा: अधिकतम आयु 35 वर्ष
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 10 अक्टूबर, 2018
चयन प्रकिया: चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: जनरल/ओबीसी-60 रुपये तथा अन्य नि:शुल्क
इसके अलावा अगर आप और भी जानकारी चाहते हैं तो संस्था की आधिकारिक वेबसाइट https://safalta.com/government-jobs पर जाइए।