इन रिक्त पदों को जल्द भरेगी राजस्थान सरकार, जानें पूरी डिटेल

By रामदीप मिश्रा | Published: February 28, 2018 03:52 PM2018-02-28T15:52:37+5:302018-02-28T15:52:37+5:30

राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने बताया है कि जल्द ही महाविद्यालयों में रिक्त पदों को भरा जाएगा।

lecturer posts will soon fillup in rajasthan colleges says kiran maheshwari | इन रिक्त पदों को जल्द भरेगी राजस्थान सरकार, जानें पूरी डिटेल

इन रिक्त पदों को जल्द भरेगी राजस्थान सरकार, जानें पूरी डिटेल

जयपुर, 28 फरवरीः राजस्थान सरकार प्रदेश के महाविद्यालयों में जहां व्याख्याताओं के पद खाली हैं उन्हें जल्द भरने की तैयारी करने की योजना बना रही है। इस संबंध में बुधवार को प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने राज्य विधानसभा में बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महाविद्यालयों में जहां व्याख्याताओं के रिक्त पद हैं, वहां राजस्थान लोक सेवा आयोग से हाल में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा जल्द भरा जाएगा। 

मंत्री माहेश्वरी प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रही थीं। उन्होंने कहा कि पोकरण में हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने ही महाविद्यालय खोले थे, लेकिन गत सरकार वहां खाली पदों पर भर्ती नहीं कर पाई। वर्तमान सरकार ने 1 हजार 248 व्याख्याताओं पदों की अर्थना भेजी थी। इन पदों पर साक्षात्कार हो गए हैं और 129 व्याख्याता हमें मिल भी गए हैं, बाकि पदों पर नियुक्तियां देना है। 

उन्होंने कहा कि पोकरण के महाविद्यालय के लिए विभाग ने अर्थशास्त्र विषय के लिए शशांक दवे और दर्शन शास्त्र के लिए गुरुमुख को नियुक्ति दी है। जैसे-जैसे आरपीएससी से चयनित अभ्यर्थियों की सूची आएगी हम पदों को भरते जाएंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 124 उपखंड मुख्यालयों पर एक भी राजकीय महाविद्यालय नहीं है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में 178 उपखंड मुख्यालयों पर राजकीय महाविद्यालय नहीं थे। वर्तमान सरकार ने 54 ऐसे उपखंड मुख्यालयों पर नए महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति दी। घाटोल में गुणावगुण के आधार पर सरकार महाविद्यालय खोलने पर विचार करेगी।   

इससे पहले विधायक शैतानसिंह के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री माहेश्वरी ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र पोकरण में राजकीय क्षेत्र में एक सहशिक्षा का राजकीय महाविद्यालय, पोकरण एवं एक महिला शिक्षा का राजकीय कन्या महाविद्याल संचालित है।

Web Title: lecturer posts will soon fillup in rajasthan colleges says kiran maheshwari

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे