इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली इंटर पास के लिए भर्ती, अंतिम डेट 15 सितंबर

By जनार्दन पाण्डेय | Published: August 26, 2018 04:51 PM2018-08-26T16:51:32+5:302018-08-26T17:03:01+5:30

जानकारी के मुताबिक इस पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से छोटी नहीं होनी चाहिए। 

Jr. Typist vacancy in allahabad highcourt | इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली इंटर पास के लिए भर्ती, अंतिम डेट 15 सितंबर

सांकेतिक तस्वीर

इलाहाबाद, 26 अगस्तः इलाहाबाद हाईकोर्ट में कनिष्ठ लिपिक (जूनियर टाइपिस्ट) की भर्ती आई है। इसमें कोई भी मान्यता प्राप्त संस्‍थान से इंटरमीडिएट पास करने वाला उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। जैसा कि पद से ही साफ है कि इसमें परीक्षा के स्तर पर प्रमुखता से आपकी कंप्यूटर टाइपिंग की स्पीड ही मायने रखेगी। लेकिन इसके अलावा आपको सामान्य ज्ञान की भी जानकारी रहे तो इसका फायदा होगा।

जानकारी के मुताबिक इस पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से छोटी नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम यानी अधिक से अधिक 40 साल की उम्र तक के लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने के लिए आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबेडकर नगर के कार्यालय से किसी कार्य दिवस यानी जिस दिन कोई सरकारी छुट्टी ना हो उस दिन आवेदन प्रत्र जाकर ला सकते हैं।

आवेदन पत्र को भरने के लिए आपको सबसे बेहतर जानकारी www.allahabadhighcourt.in पर मिल जाएगी। इसमें प्रमुख रूप से आपको जन्मतिथि, शैक्षिणिक योग्यता और हिन्दी व अग्रेंजी में टाइपिंग संबंधित जानकारियां देनी होंगी। आपको आशुलिपि का प्रमाणपत्र भी भरकर जमा करना होगा। इन सभी दस्तावेजों के साथ आपको फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2015 तक कार्यालय में जाकर जमा करनी होगी।

जानकारी के मुताबिक रिक्त पदों की संख्या केवल 2 ही है। ऐसे में फॉर्म भरने व टाइपिंग की स्पीड ही परीक्षा में पास होने की कुंजी हैं। आमतौर पर टाइपिंग के वक्त समसामयिक चीजों को ही टेस्ट कॉपी के तौर पर दिया जाता है। ऐसे में अगर आप चीजों से पहले से ही दो-चार होते रहेंगे तो आपके लिए टाइपिंग के वक्त स्पीड तेज करना आसान हो जाएगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में कनिष्ठ लिपिक भर्ती एक नजर में

पद की संख्या- 2
शैक्षि‌णिक योग्यता- इंटरमीडिएट पास
आयुसीमा- कम से कम 18 और अधकितम 40 साल
वेबसाइट-  www.allahabadhighcourt.in 

Web Title: Jr. Typist vacancy in allahabad highcourt

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे