स्टेट बैंक में इन पदों पर निकली नौकरी, यहां देखें जानकारी और करें आवेदन

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 21, 2018 05:37 IST2018-03-21T05:37:28+5:302018-03-21T05:37:28+5:30

आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रेल 2018 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jobs at these posts in State Bank of India, see information and apply here. | स्टेट बैंक में इन पदों पर निकली नौकरी, यहां देखें जानकारी और करें आवेदन

स्टेट बैंक में इन पदों पर निकली नौकरी, यहां देखें जानकारी और करें आवेदन

नई दिल्ली, 21 मार्च। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने करीब 117 पदों पर नई नौकरी निकाली है। जिन पदों पर भर्ती निकली है उसमें स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर का पद शामिल है। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रेल 2018 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में स्पेशल मैनेजमेंट एक्जेक्यूटिव और डिप्युटी मैनेजर के पद भी शामिल हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

स्पेशल मैनेजमेंट एक्जेक्यूटिव, पद : 35 (अनारक्षित-19)

जॉब लोकेशन : मुंबई और दिल्ली 
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फाइनेंस में सीए/आईसीडब्ल्यूए/एसीएस/एमबीए अथवा दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा किया हो। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयुसीमा : न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतनमान : 42020 से 51,490 रुपये। 
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

डिप्युटी मैनेजर (लॉ), पद : 82 (अनारक्षित-42)

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में तीन/पांच वर्ष की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का कार्यानुभव हो। 
आयुसीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान : 31,705 से 45,950 रुपये। 
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : 
सामान्य/ओबीसी के लिए 600 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए 100 रुपये। 
आवेदन शुल्क क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग के जरिए दिया जाएगा।

जरूरी सूचना : अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट

Web Title: Jobs at these posts in State Bank of India, see information and apply here.

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे