इसरो में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 27, 2017 18:11 IST2017-12-27T17:56:23+5:302017-12-27T18:11:46+5:30

च्छुक अभ्यर्थी 29 दिसंबर तक इसरो की ऑफिशयल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

jobs in ISRO as a technician apprentice | इसरो में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

jobs

इसरो में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिग (आईआईआरएस) में प्रशिक्षण के लिए 8 अलग-अलग पदों के लिए नौकरियां निकाली गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 29 दिसंबर तक ऑफिशयल वेबसाइट iirs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 12 नौकरियां हैं। 

इन पदों पर हैं नौकरियां

-सिविल इंजीनियरिंग
-एग्रीकल्चरर  इंजीनियरिंग
-इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
-कंप्यूटर इंजीनियरिंग
-एर्कीटेक्चर इंजीनियरिंग
-लाइब्रेरी साइंस
-सेक्रेटेरियेट/कॉमर्सियस प्रक्टिस
-मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट(MOM)

शैक्षणिक योग्यता

सेक्रेटेरियेट/कॉमर्सियस प्रक्टिस और मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट के लिए राज्य टेक्नीकल यूनीवर्सिटी से कम से दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए, बाकि सभी के लिए 3 साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है। इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एर्कीटेक्चर इंजीनियरिंग, लाइब्रेरी साइंस के लिए उम्र की सीमा 30 साल है, जबकि सेक्रेटेरियेट/कॉमर्सियस प्रक्टिस और मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट के लिए 24 साल रखी गई है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए अभ्यर्थी का चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किया जाएगा। वहीं, चयनित अभ्यर्थी को 3 हजार 5 सौ 42 रुपए वेतन दिया जाएगा।

Web Title: jobs in ISRO as a technician apprentice

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे