SBI कर रहा 2000 पदों पर भर्तियां, 13 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 22, 2018 14:07 IST2018-04-22T14:07:31+5:302018-04-22T14:07:31+5:30
इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं और उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।

SBI कर रहा 2000 पदों पर भर्तियां, 13 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
नई दिल्ली, 22 अप्रैलः बैंक की नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भर्तियां निकाली गई हैं। यह नौकरियां प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पद पर निकाली गई हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें-खुशखबरी! सरकारी नौकरियों की आई बंपर बहार, 36 हजार से अधिक पदों पर हो रही हैं भर्तियां
पदों की संख्याः बैंक ने 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पदों पर आवेदन मांगे हैं।
योग्यताः इस पद पर आवेदन करने के लिए कम से कम उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें-यहां निकली बंपर सरकारी नौकरियां, बिना परीक्षा और इंटरव्यू के किया जाएगा चयन
आवेदन फीसः सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 600 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रियाः इस पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर होगा।
ये भी पढ़ें-पुलिस विभाग में निकली बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन
आवेदन करने की आखिरी तारीखः 13 मई 2018 है।
कैसे करें अप्लाईः इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं और उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।