ये ऑनलाइन कंपनी देगी 60, 000 से अधिक नौकरियां, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 4, 2018 12:13 IST2018-09-04T11:57:08+5:302018-09-04T12:13:56+5:30
Foodpanda Hire 60000 Delivery Boy: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खाने की डिलीवरी करने वाली बड़ी कंपनी फूडपांडा है। कंपनी जल्द ही 60 हजार लोगों को नौकरियां देने जा रहा है।

ये ऑनलाइन कंपनी देगी 60, 000 से अधिक नौकरियां, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई
नई दिल्ली, 4 सितंबर: देश के युवा आज रोजगार या नौकरी पाने के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं। रोजगार के लिए लोग गांव से पलायन कर शहरों में रोजगार की तलाश में जुटे हैं। ऐसे बेरोजगारों के लिए एक ऑनलाइन कंपनी ने नौकरियों की बहार ला रही है। बता दें कि यह ऑनलाइन कंपनी कोई और नहीं बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खाने की डिलीवरी करने वाली बड़ी कंपनी फूडपांडा है। कंपनी जल्द ही 60 हजार लोगों को नौकरियां देने जा रहा है।
डिलीवरी बॉय की होगी भर्तियां
कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि कंपनी 60 हजार डिलीवरी बॉय की नियुक्तियां करेगा। दरअसल कपंनी अपने कस्टमर्स को एक खास सुविधा प्रदान करने वाला है। कंपनी अब तक का सबसे बड़ा अभियान 'द क्रेव पार्टी' को शुरू किया है। इसके तहत कंपनी के मंच से ऑर्डर करने पर मिठाई की कीमत केवल 9 रुपये से शुरू होगी। बता दें कि खाने में स्नैक की सुविधा दी जाएगी। जिसमें स्नैक की शुरुआती दाम 19 रुपये और बिरयानी की शुरुआती दाम 79 रुपये से होगी।
इस ऑफर का लाभ कस्टमर्स 29 अगस्त से उठा सकते हैं। इस ऑफर्स के लिए कंपनी ने 60 हजार डिलीवरी बॉय की नियुक्तियां करेगा। ताकि खाने पीने की डिलीवरी कस्टमर्स तक आसानी से पहुंच जाए। यह खाना कस्टमर्स ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। फूडपांडा यह भर्तियां अगले 2 महीने तक कराएगी।