रेलवे के 89 हजार पदों के लिए 1.5 करोड़ अभ्यर्थी

By भाषा | Published: March 14, 2018 04:39 PM2018-03-14T16:39:45+5:302018-03-14T16:39:45+5:30

आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि31 मार्च है और89 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। ग्रुप सी के लिए26,502 रिक्तियां और ग्रुप डी के लिए62,907 रिक्तियां हैं।

job in railway, 89 thousand post for 1.5 crore candidates | रेलवे के 89 हजार पदों के लिए 1.5 करोड़ अभ्यर्थी

रेलवे के 89 हजार पदों के लिए 1.5 करोड़ अभ्यर्थी

दिल्ली, 14 मार्च: रेलवे में89 हजार पदों के लिए करीब डेढ़ करोड़ अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। रेलवे ने पिछले महीने इन नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किया था। अधिकारियों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड( आरआरबी) को लगभग डेढ करोड़ उम्मीदवारों के प्रारंभिक पंजीकरण ऑनलाइन प्राप्त हुए है।

आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि31 मार्च है और89 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। ग्रुप सी के लिए26,502 रिक्तियां और ग्रुप डी के लिए62,907 रिक्तियां हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई- भाषा से कहा,‘‘ प्रारंभिक पंजीकरण उम्मीदवारों द्वारा उनके नाम और पते के साथ किया गया है। 

आवेदन के अगले चरण में उन्हें अन्य विवरण भरकर शुल्क का भुगतान करना होता है।’ आरआरबी आवेदन पत्र के प्रारंभिक पंजीकरण में, अभ्यर्थियों को अन्य विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ शैक्षणिक योग्यता के बारे जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

Web Title: job in railway, 89 thousand post for 1.5 crore candidates

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी