जम्मू-कश्मीर में जल्द ही बंपर पुलिस भर्तियां होने वाली है। इसके लिए जम्मु-कश्मीर पुलिस विभाग ने ऐलान कर दियाहै। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस डिपार्टमेंट जल्द ही सब-इंस्पेक्टर, महिला कांस्टेबल और स्पेशल पुलिस के 8500 पदों पर भर्ती करने वाला है। हालांकि अभी विभाग ने अभी यह नहीं बताया है कि यह भर्तियां कब से शुरू होगी।
इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस दो महिला बटालियन और इतनी ही सीमा बटालियनों का गठन करेगी। एक प्रवक्ता ने बताया था कि 23 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच कांस्टेबल पद के लिए फॉर्म उपलब्ध रहेंगे।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दो सीमा बटालियनों और दो महिला बटालियनों में कांस्टेबल पद के लिए ऑफलाइन फॉर्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच सभी जिला पुलिस कार्यालयों पर उपलब्ध होंगे।’’
प्रस्तावित सीमा और महिला बटालियनों में कांस्टेबलों की भर्ती का विज्ञापन नौ मार्च को जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि 300 रूपए का भुगतान कर फार्म खरीदे जा सकते हैं।