आप भी बनना चाहते हैं IAS, यहां मिलेगी फ्री कोचिंग, जानें पूरी डिटेल

By प्रिया कुमारी | Updated: April 27, 2020 10:41 IST2020-04-27T10:41:38+5:302020-04-27T10:41:38+5:30

IAS बनने का सुनहरा मौका, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) आपको फ्री में कोचिंग का अवसर दे रहा है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, उम्मीदवार jmicoe.in या jmi.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Jamia Millia Islamia free training for UPSC exam check all details | आप भी बनना चाहते हैं IAS, यहां मिलेगी फ्री कोचिंग, जानें पूरी डिटेल

जामिया मिल्लिया इस्लामिया फ्री में कोचिंग का अवसर दे रहा है (Photo-social media)

Highlights जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) आपको फ्री में कोचिंग का अवसर दे रहा है। ये मुफ्त ट्यूशन क्लासेस अल्पसंख्यकों, एससी, एसटी समुदाय और महिलाओं के लिए हैं।

अगर आप सिविल सेवा की चाह रखते है और तैयारी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। आपको मुफ्त में कोचिंग का अवसर मिल सकता है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) आपको फ्री में कोचिंग का अवसर दे रहा है। हालांकि, एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर मिलेगा।

उम्मीदवारों को प्रारंभिक (prelims) और मुख्य (main) परीक्षा दोनों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। ये मुफ्त ट्यूशन क्लासेस अल्पसंख्यकों, एससी, एसटी समुदाय और महिलाओं के लिए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, उम्मीदवार jmicoe.in या jmi.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून है।

यह देश भर में छह केंद्रों, दिल्ली, श्रीनगर, लखनऊ, गुवाहाटी, बेंगलुरु और मलप्पुरम में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा को पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। अंतिम परिणाम में परीक्षण और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर अंक शामिल होंगे, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस साल, कुल 208 सीटें उपलब्ध हैं, 10 प्रतिशत 24 वर्ष से कम आयु वालों के लिए आरक्षित होंगी। इसके अलावा, नियमों के अनुसार, शारीरिक रूप से अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी।

सुविधा

एडमिशन के लिए देशभर में 12 सेंटर पर 27 अगस्त को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। एंट्रेंस एग्जाम में सेलेक्टेड छात्रों को जामिया कैंपस में ही मुफ्त में रहने, खाने सहित कोचिंग की सुविधा मिलेगी। 3000 रुपये का मेस शुल्क लागू होगा। 650 रुपये का परीक्षा शुल्क लागू होगा। मासिक बुलेटिन पाने की इच्छा रखने वालों से 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। बता दें, पिछले सेशन में 125 छात्रों को कोचिंग का अवसर मिला था, जिसमें से 29 छात्र सेलेक्ट हुए थे।

Web Title: Jamia Millia Islamia free training for UPSC exam check all details

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे