जम्मू-कश्मीर: पुलवामा, कुपवाड़ा समेत यहां होगी इतने पदों पर भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 14:24 IST2019-10-25T14:23:41+5:302019-10-25T14:24:05+5:30
विभाग के मुताबिक विशेष सुधार गृह, पुलवामा, जिला जेल कुपवाड़ा, और जिला जेल कारगिल में 35-35 पदों की भर्तियां होनी है।

j-k:105 posts vacancies in pulwama kupwara and kargil district jail
जम्मू कश्मीर के विशेष सुधार गृह, पुलवामा जिला जेल, कारगिल जिला जेल में जल्द ही 105 नए पदों पर भर्तियां होंगी। इसके लिए कश्मीर सरकार ने नोटिफिकेशन जार कर दिया है। यह जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग, जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने दी है।
विभाग के मुताबिक विशेष सुधार गृह, पुलवामा, जिला जेल कुपवाड़ा, और जिला जेल कारगिल में 35-35 पदों की भर्तियां होनी है। यानि कुल 105 नए पदों पर भर्तियां कराई जाएंगी। बता दें कि यह भर्तियां कब और किस पद के लिए होंगी। इसे लेकर विभाग से कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।
जम्मू और कश्मीर में गुरुवार को ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) के चुनाव हुए, जिसमें श्रीनगर में शत प्रतिशत मतदान के साथ कुल 98 प्रतिशत मतदान हुआ।
जम्मू और कश्मीर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि पुलवामा और शोपियां में सबसे कम मतदान प्रतिशत क्रमशः 86 और 85 प्रतिशत देखा गया।