ILBS Recruitment 2020: लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई
By मनाली रस्तोगी | Updated: May 23, 2020 09:37 IST2020-05-23T09:36:30+5:302020-05-23T09:37:13+5:30
लॉकडाउन के मद्देनजर इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज (ILBS), दिल्ली ने विभिन्न पदों पर मंगाए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

ILBS Recruitment 2020 (फाइल फोटो)
ILBS Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज (ILBS), दिल्ली ने कोरोना वायरस के कारण लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते विभिन्न पदों पर मंगाए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज ने नर्स, जूनियर नर्स, स्टाफ असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव नर्स, जूनियर एग्जीक्यूटिव नर्स जैसे अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। ऐसे में आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
पदों का विवरण
सीनियर प्रोफेसर, वरिष्ठ सलाहकार, प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सलाहकार समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पदों की कुल संख्या 77 है।
आयु सीमा
इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज के नियमानुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा निर्धारित की गई है।
आवेदन प्रक्रिया
इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशनमें दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा करें। आवेदन करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट जरूर रख लें। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।