12वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 27, 2018 13:32 IST2018-01-27T13:30:10+5:302018-01-27T13:32:26+5:30
आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2018 है।

12वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है। 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2018 है।
पद - भर्तियां खेल कोटा के तहत लेवल 2/3 ऑफ VII CPC पे मेट्रिक्स में होंगी।
सैलरी- चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केस 5200-20200 रुपये होगा।
उम्र सीमा- इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष तक की होनी चाहिए। इसके साथ ही यह साफ कर दिया गया है कि आयु सीमा नियम में किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।
आवेदन की प्रकिया
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपये रखा गया है। इसके लिए आप www.rrchubli.in पर जाकर लॉगिन करें और वहां से फार्म डाउनलोड कर ले। इसके बाद आपको फार्म डाउनलोड करके नीचे दिए गए पते पर भेजने होंगे।