12वीं से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इंडियन ऑयल ने निकाली बंपर भर्तियां

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: October 29, 2019 13:57 IST2019-10-29T13:55:11+5:302019-10-29T13:57:57+5:30

आईओसीएल द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ये भर्तियों देश के अलगअप-अलग शहरों में की जाएंगी। आवश्यकता पड़ने पर नौकरी के लिए पदों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है।

INDIAN OIL CORPORATION LIMITED Jobs recruitment for 12th to graduate candidates, Here is everything | 12वीं से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इंडियन ऑयल ने निकाली बंपर भर्तियां

इंडियन ऑयल में सरकारी नौकरी पाने का मौका है। (Image Courtesy: Facebook/@IndianOilCorpLimited))

Highlightsपिछले 25 अक्टूबर को आवेदन शुरू हो गए थे। 20 से 23 नवंबर तक प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। 24 नवंबर को लिखित परीक्षा हो सकती है। 29 नवंबर को परीक्षा के नतीजे जारी हो सकते हैं। दस्तावेज का सत्यापन 4 से 11 दिसंबर तक हो सकता है। 

भारत सरकार की सबसे बड़ी एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में सरकारी नौकरी पाने का मौका है। कंपनी ने अपनी रिफाइनरीज डिवीजन में भर्तियां निकाली हैं। ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां निकली हैं। कुल 1574 पदों पर भर्तियां निकली हैं।

आईओसीएल द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ये भर्तियों देश के अलगअप-अलग शहरों में की जाएंगी। आवश्यकता पड़ने पर नौकरी के लिए पदों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है। भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा द्वारा होगा। परीक्षा 24 नवंबर को होगी। 

आईओसीएल की इन भर्तियों के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। कुछ एक पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए स्नातक/इंजीनियरिंग या डिप्लोमा इंजीनियरिंग की योग्यता अनिवार्य रखी गई है। 

पिछले 25 अक्टूबर को आवेदन शुरू हो गए थे। 20 से 23 नवंबर तक प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। 24 नवंबर को लिखित परीक्षा हो सकती है। 29 नवंबर को परीक्षा के नतीजे जारी हो सकते हैं। दस्तावेज का सत्यापन 4 से 11 दिसंबर तक हो सकता है। 

31 अक्टूबर 2019 तक इन पदों पर नियुक्ति के लिए आयु 18 से 24 साल तक मान्य होगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमों में छूट दी गई है। 

पूरी जानकारी के लिए आईओसीएल द्वारा जारी अधिसूचना देखें। 

IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के लिए https://iocl.com/ पर लॉगिन करें। 

भर्तियों से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.iocrefrecruit.in/iocrefrecruit/advert_pdf/Consolidated_6979.pdf

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां लॉगिन करें- https://www.iocrefrecruit.in/iocrefrecruit/main_special_apprsep19.aspx

Web Title: INDIAN OIL CORPORATION LIMITED Jobs recruitment for 12th to graduate candidates, Here is everything

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे