12वीं पास के लिए भारतीय तटरक्षक बल में निकली नाविक पदों पर बंपर भर्तियां, यहां जानें पूरी डिटेल्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2019 13:43 IST2019-08-15T13:43:58+5:302019-08-15T13:43:58+5:30
Indian Coast Guard Recruitment 2019: इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटलjoinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

12वीं पास के लिए भारतीय तटरक्षक बल में निकली नाविक पदों पर बंपर भर्तियां, यहां जानें पूरी डिटेल्स
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में नौकरी पाने का अवसर है। दरअसल, आईसीजी ने नाविक के पदो लिए आवेदन मांगे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी पदों की संख्या तय नहीं की गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटलjoinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 01 सितंबर 2019 है जो शाम 5 बजे तक किया जाना है। इसके साथ ही ए़डमिट कार्ड 17 से 23 सितंबर के बीच में जारी होने की संभावनाएं है।
वहीं, लिखित परीक्षा सितंबर या अक्टूबर 2019 में हो सकता है।
यहां भर्ती संबंधित जानकारी पढ़ें...
पद का नाम- नाविक (जनरल ड्यूटी)
योग्यता-
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स का अध्ययन किया हो।
- बारहवीं में मैथ्स और फिजिक्स में मिले अंकों का औसत भी 50% होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक मापदंड के के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार का कद 157 सेंटीमीटर, सीना- फुलाने पर सीने की माप मूल आकार से पांच सेंटीमीटर अधिक होनी चाहिए। वजन- कद और आयु के सही अनुपात में हो।
- इसके बाद मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। यह दोनों प्रक्रिया दो से तीन दिन तक चलेगी।
लिखित परीक्षा का प्रारूप
- लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी। इसमें मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश लैंग्वेज से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 12वीं कक्षा के स्तर के होंगे।
आयु सीमा
- न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 22 साल। आवेदक का जन्म 01 फरवरी 1998 से 31 जनवरी 2002 के बीच में होना चाहिए। आयु गणना में दोनों तिथियां शामिल होंगी।
वेतनमान : सातवें वेतन आयोग के अनुसार 21,700 रुपये का बेसिक पे मिलेगा।