IBPS की 7275 क्लर्कों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 19, 2018 18:43 IST2018-09-19T18:06:17+5:302018-09-19T18:43:05+5:30
IBPS vacancy: आईबीपीएस की भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुका होना चाहिए।

IBPS की 7275 क्लर्कों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने 7275 क्लर्कों की भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के चयन के लिए इसमें दो चरणों में परीक्षा आयोजित कराई जाती है। पहली परीक्षा को प्रारंभिक यानी प्री और दूसरी परीक्षा को मुख्य यानी मेंस कहते हैं। इन भर्तियों के लिए आगामी दिसंबर में प्रारंभिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
इसमें आवेदन करने के लिए न्यूनतम अर्हताओं में पहली पहली अर्हता आयु को लेकर है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 20 साल से कम या 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका दूसरा पैमाना ऐसे समझ सकते हैं कि इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर, 1998 से बाद नहीं होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा छूट है।
इसके अलावा इस आईबीपीएस की भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुका होना चाहिए। या फिर केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्थान से इसी के समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। साथ ही उसके इंटरमीडिएट या इससे समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के तौर जरूर होना चाहिए।
इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।