IBPS Clerk Recruitment 2019: आबीपीएस ने निकाली क्लर्क के पदों पर भर्तियां, 17 सिंतबर से शुरू होंगे आवेदन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2019 15:31 IST2019-09-12T15:04:00+5:302019-09-12T15:31:18+5:30
IBPS Clerk Recruitment 2019: रिजल्ट दिसंबर या जनवरी माह में जारी हो सकता है। प्री परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2019 को किया जाएगा।

IBPS Clerk Recruitment 2019: आबीपीएस ने निकाली क्लर्क के पदों पर भर्तियां, 17 सिंतबर से शुरू होंगे आवेदन
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। इच्छुक आवेदक आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर देख सकते हैं। यहां से उम्मीदवार आवेदन भी कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन 17 सितंबर से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2018 है।
हालांकि अभी आईबीपीएसी कितने पदों पर भर्तियां निकाला है यह सूचना नहीं है। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनेरी और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
बात दें कि प्रीलिम्स एग्जाम इस साल दिसंबर माह में आयोजित होगा। आईबीपीएस ने एग्जाम की तारीख 7,8,14 और 21 दिसंबर 2019 तय किया है।
वहीं, रिजल्ट दिसंबर या जनवरी माह में जारी हो सकता है। प्री परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2019 को किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता -
किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।