HSSC Recruitment 2019: एचएसएससी ने निकाली है बंपर पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 3, 2019 12:20 PM2019-09-03T12:20:22+5:302019-09-03T12:20:38+5:30

HSSC Recruitment 2019: चयन के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 02 सितंबर  2019 से आवेदन शुरू हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 18 सितंबर  2019 है। 

HSSC Recruitment 2019: HSSC recruitment on post graduate teacher posts, know all the information related to the application | HSSC Recruitment 2019: एचएसएससी ने निकाली है बंपर पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां

HSSC Recruitment 2019: एचएसएससी ने निकाली है बंपर पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के पदों भर्तियां कराने जा रहा है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक आवेदक एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 2 सितंबर से ही आवेदन शुरू है। 

दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कुल 3864 पदों पर भर्तियां कराएगा। बता दें कि उम्मीदवार एचएसएससी भर्ती 2019 जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य और कला जैसे विषयों के लिए शिक्षक पदों के लिए अलग-अलग विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

चयन के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 02 सितंबर  2019 से आवेदन शुरू हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 18 सितंबर  2019 है। 

वैकेंसी संबंधित अन्य जानकारियां

पद का नाम- पीजीटी (PGT) 
पदों की संख्या- 3864 पद

इन विषयों के लिए निर्धारित पदों की संख्या

बायोलॉजी- 127 पद
केमिस्ट्री - 131 पद
कॉमर्स -304 पद
सिविल साइंस - 1373 पद
इंग्लिश- 530 पद
फाइन आर्ट- 35 पद
हिंदी- 194 पद
इतिहास- 329 पद
गणित - 522 पद
संगीत - 35 पद
फिजीकल एजुकेशन- 241 पद
उर्दू - 06 पद
कंप्यूटर साइंस - 37 पद

Web Title: HSSC Recruitment 2019: HSSC recruitment on post graduate teacher posts, know all the information related to the application

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे