HSSC Recruitment 2019: एचएसएससी ने निकाली कैनाल पटवारी पदों पर बंपर भर्तियां, आज है आवेदन की अंतिम तारीख
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 2, 2019 08:52 IST2019-07-02T08:52:19+5:302019-07-02T08:52:19+5:30
HSSC Recruitment 2019: एचएसएससी ने कुल 1100 पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें कि हर तरह के आरक्षण का लाभ हरियाणा के मूल निवासियों को मिलेगा।

HSSC Recruitment 2019: HSSC bumpers recruitments on canal patwari posts, today is the last date of application
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC Recruitment 2019) ने कैनाल पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक अभ्यार्थी कैनाल पटवारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन hssc.gov.in कर सकते हैं। बता दें कि आज (2 जुलाई) को आवदेन की अंतिम तारीख है।
एचएसएससी ने कुल 1100 पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें कि हर तरह के आरक्षण का लाभ हरियाणा के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। अभ्यार्थी नीचे यहां योग्यता, आयु और वेतन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं...
पद का नाम- कैनाल पटवारी
पदों की संख्या- 1100 पद
बता दें, अनारक्षित वर्ग के लिए 473 पद, एससी के लिए 220 पद, बीसीए के लिए 176 पद, बीसीबी वर्ग के लिए 121 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 110 पदों पर भर्तियां निकाली है।
शैक्षिक योग्यता-
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
-दसवीं स्तर पर हिंदी/ संस्कृत का अध्ययन किया हो।
वेतन- 19,900 से 63,200 रुपये।
आयु सीमा- न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
चयन प्रक्रिया
- ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी) के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। - हरियाणा की अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये।
- हरियाणा के एससी/बीसी/एसबीसी/ईबीपीजी वर्ग के पुरुषों के लिए 25 रुपये और महिलाओं के लिए 13 रुपये।
बता दें कि उम्मीदवार कैनाल पटवारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन hssc.gov.in कर सकते हैं।