भारतीय डाक सेवा भर्ती 2020: इस राज्य में ग्रामीण डाक सेवा के लिए हजारों पदों पर भर्तियां, अप्लाई करने के लिए बचे सिर्फ 48 घंटे

By निखिल वर्मा | Published: March 19, 2020 04:53 PM2020-03-19T16:53:20+5:302020-03-19T16:53:20+5:30

India Post GDS West Bengal Recruitment: भारतीय डाक द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के लिए दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

Gramin Dak Sevak indian post office recruitment 2021 vacancies in west bengal circle for gds postmasters apply till march 21 | भारतीय डाक सेवा भर्ती 2020: इस राज्य में ग्रामीण डाक सेवा के लिए हजारों पदों पर भर्तियां, अप्लाई करने के लिए बचे सिर्फ 48 घंटे

भारतीय डाक विभाग (फाइल फोटो)

Highlightsग्रामीण डाक सेवा के पदों पर निकली भर्ती के लिए कोई टेस्ट नहीं होगा, सिर्फ दसवीं के अंक के आधार पर ही चयन होगाइस पद के लिए 10वीं, 12वीं पास या ग्रेजुएट भी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि चयन का आधार 10वीं बोर्ड के मार्क्स ही होंगे.

भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के लिए बंपर भर्ती निकली हुई हैं। ग्रामीण डाक सेवक के 2021 पदों के लिए ये बहाली पश्चिम बंगाल में आई हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 मार्च 2020 तक ही थी। लेकिन परीक्षार्थियों के खुशखबरी है। जिन लोगों ने अब तक ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) का आवेदन नहीं किया वे 21 मार्च 2020 तक अब आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ने की सूचना आज ही दी गई है।

10वीं पास परीक्षार्थियों की बल्ले-बल्ले, नहीं देनी होगी परीक्षा

इन पदों के लिए चयन 10वीं के अंक के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा उच्च शिक्षा कोई मायने नहीं रखेगी। अगर आवेदक के पास 12वीं या ग्रेजुएशन की डिग्री भी है तो सिर्फ 10वीं के अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

10वीं परीक्षा अंग्रेजी विषय में पास होना जरूरी

आवेदक के पास 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषय होने जरूरी हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले प्रयास में ही 10वीं परीक्षा पास की है, उन्हें उन आवदेकों की तुलना में ज्यादा प्राथमिकता मिलेगी जिन्होंने एक से ज्यादा प्रयास में परीक्षा पास की है।

आवेदन शुल्क

-जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस पुरुष आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
-सभी महिला और एससी/एसटी/दिव्यांग के शुल्क नहीं लगेंगे.
-शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या डाक घर में किया जा सकता है.

आयु सीमा
-18 से 40 साल. आयुसीमा का निर्धारण 18 फरवरी 2020 के आधार पर किया जाएगा.
-अधिकतम आयुसीमा में एससी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यागों को 10 साल की छूट मिलेगी

कुल पद : 2021
अनारक्षित : 882
अनुसूचित जाति : 429
ओबीसी-408
आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवार-144
अनुसूचित जनजाति-94
दिव्यांग-64

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

English summary :
Indian Post Office Recruitment 2021: Gramin Dak Sevak (GDS) is out in the Indian Post. These resumptions have come in West Bengal for 2021 posts of Gramin Dak Sevaks. The last date to fill the online form was only till 19 March 2020.


Web Title: Gramin Dak Sevak indian post office recruitment 2021 vacancies in west bengal circle for gds postmasters apply till march 21

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे