10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां करें आवेदन

By रामदीप मिश्रा | Published: March 26, 2018 04:03 AM2018-03-26T04:03:46+5:302018-03-26T04:04:54+5:30

जिन पदों पर नौकरियां निकली हैं उन पर आवेदन लिए उम्मीदवार https://cbdcjobs.net वेबसाइट पर लॉग इन करें और 25 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

government jobs for 10th passed in government sector | 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां करें आवेदन

10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां करें आवेदन

सरकारी नौकरी खोज रहे बेरोजागों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, ऑफिस ऑफ द डिस्ट्रिक्ट जज, कूच बिहार, पश्चिम बंगाल सरकार ने 50 लोअर डिवीजन असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों की भर्ती के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी की गई है। इन सभी पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ 10वीं कक्षा पास छात्र इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार https://cbdcjobs.net वेबसाइट पर लॉग इन करें और 25 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्याः जिन पदों पर भर्तियां निकली हैं उनमें अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के 06 पद, लोअर डिवीजन असिस्टेंट  के 19 पद, प्रोसेसर सर्वर के 02 पद, जीआर-डी (ऑफिस पिओन / इजलैस पिओन) के 14 पद, नाइट गार्ड के 08 पद और कर्म बंधु का 01 पद शामिल है। 

योग्यता: अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 
 
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। 

चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्कः ओबीसी ए और बी के लिए शुल्क 300 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग के लिए 200 रुपये आवेदन फीस रखी गई है।

सैलरीः 7100 से लेकर 37600 रुपये प्रति माह तक है, वहीं ग्रेड पे 3900 रुपये है।

आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

Web Title: government jobs for 10th passed in government sector

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे