30 हजार रुपये का पिज्जा खाने वालों को 12,000 की नौकरी नहीं दिखाई देती: गिरिराज सिंह

By भाषा | Published: June 27, 2018 09:06 AM2018-06-27T09:06:33+5:302018-06-27T09:06:33+5:30

मोदी सरकार को नौकरी के मामले में फिसड्डी करार दिया जाता है। उनके एक टीवी इंटरव्यू में पकौड़े बेचने को असंगठित क्षेत्र का रोजगार बताने पर जमकर बवाल मचा था।

Giriraj Singh Jobs Modi Govt | 30 हजार रुपये का पिज्जा खाने वालों को 12,000 की नौकरी नहीं दिखाई देती: गिरिराज सिंह

30 हजार रुपये का पिज्जा खाने वालों को 12,000 की नौकरी नहीं दिखाई देती: गिरिराज सिंह

अहमदाबाद, 27 जून: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि “जो लोग 30,000 रुपये का पिज्जा खाते हैं उन्हें 12,000 रुपये की नौकरी नहीं दिखाई पड़ती है।” 

स्पष्ट तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों को दिखाना चाहता हूं कि एक नौकरी कैसे पैदा की जाती है। जिन लोगों ने गरीबी नहीं देखी और इसके बारे में जानने के लिए रात के अंधेरे में कलावती के घर जाते हैं वह कहते हैं कि रोजगार नहीं है।” 

सिंह ने कहा, ‘‘हमने चार करोड़ लोगों को नौकरी दी। यह अलग बात है कि उनमें से 70 प्रतिशत नौकरियां 12,000 प्रति माह से कम वेतन वाली थी।” 

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार को नौकरी के मामले में फिसड्डी करार दिया जाता है। उनके एक टीवी इंटरव्यू में पकौड़े बेचने को असंगठित क्षेत्र का रोजगार बताने पर जमकर बवाल मचा था।

एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने निकाली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवा भी कर सकते हैं अप्लाई

अब केंद्रीय गृहमंत्री ने इसी कड़ी आगे बढ़ाते हुए नौकरियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक बहुत सी नौकरियों का सृजन हुआ है। लेकिन लोग उसे देख पाने में असमर्थ हैं।

Web Title: Giriraj Singh Jobs Modi Govt

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे