UPSC IFS final result 2020 Declared: यूपीएससी आईएफएस सर्विस का परिणाम जारी, 88 लोगों का हुआ चयन, यहां देखें रिजल्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2020 01:05 PM2020-03-05T13:05:14+5:302020-03-05T14:25:01+5:30

UPSC IFS final result 2020 declared: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा परिणाम के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.

Forest Service 2019 UPSC IFS final result 2020 Declared Online upsc.gov.in 88 Candidates Qualify | UPSC IFS final result 2020 Declared: यूपीएससी आईएफएस सर्विस का परिणाम जारी, 88 लोगों का हुआ चयन, यहां देखें रिजल्ट

यूपीएससी आईएफएस फाइनल रिजल्ट जारी.

Highlightsभारतीय वन सेवा (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) अंतिम परीक्षा परिणाम 4 मार्च को जारी किया गयाउत्तीर्ण उम्मीदवार UPSC की साइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

भारतीय वन सेवा (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) परीक्षा परिणाम 2019 के नतीजे घोषित हो गए हैं। कुल 88 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आयोजित करवाता है। यूपीएससी ने दिसंबर 2019 में इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया था और इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट फरवरी 2020 में हुए थे। 

यहां देखें IFS 2019 Result

88 चयनित उम्मीदवारों में सामान्य श्रेणी के 27, आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के 11, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 31, अनूसूचित जाति (एससी) के 13 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 6  उम्मीदवार शामिल हैं।

UPSC की साइट से ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

-https://www.upsc.gov.in/ की साइट पर जाएं
-दाएं ओर चल रहे स्क्रॉल में में सबसे पहले UPSC IFS Final Result पर क्लिक करें
-नए पेज पर पीडीएफ लिंक मिलेगा, इसे ओपन करें
- पीडीएफ में 88 उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने नाम और रोल नंबर मौजूद हैं
-रिजल्ट चेक करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें

15 दिन बाद जारी होगा उम्मीदवारों मिले अंक

इस परीक्षा में शामिल और उर्तीण हुए लोग किसी भी सवाल को लेकर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउन्टर’ जा सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार अपनी परीक्षा, भर्ती  से संबंधित  किसी प्रकार की  जानकारी,  स्‍पष्‍टीकरण के लिए  011-23385271 और 23381125 कॉल कर सकते हैं। टेलीफोन पर बात करने की सुविधा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। IFS परीक्षा परिणाम  यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। उम्‍मीदवारों के मिले अंक की जानकारी 15 दिनों के अंदर वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

English summary :
Indian Forest Service (Indian Forest Service) Examination 2019 result has been declared. Total 88 candidates have been selected. The Union Forest Service Commission (UPSC) conducts the examination of the Indian Forest Service (IFS). UPSC conducted the examination for this in December 2019.


Web Title: Forest Service 2019 UPSC IFS final result 2020 Declared Online upsc.gov.in 88 Candidates Qualify

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे