सीबीएसई शिक्षक- कर्मचारियों ने किया आंदोलन, कहा-ज्यादा फीस वसूलने के बावजूद नहीं मिल रहा उचित वेतन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 2, 2020 08:11 IST2020-01-02T08:11:26+5:302020-01-02T08:11:26+5:30

CBSE स्कूल कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले इस जन आंदोलन का आयोजन किया गया.

CBSE teacher- employees agitate, said- not getting proper salary despite charging high fees | सीबीएसई शिक्षक- कर्मचारियों ने किया आंदोलन, कहा-ज्यादा फीस वसूलने के बावजूद नहीं मिल रहा उचित वेतन

सीबीएसई (फाइल फोटो)

Highlightsसंगठन की ओर से राष्ट्रीय स्तर की मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के मार्फत प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है.सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों से बड़े पैमाने पर फीस वसूलने के बाद शिक्षक-कर्मचारियों को नियमानुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है.

महाराष्ट्र के नागपुर में सीबीएसई शिक्षकों के लिए स्कूल ट्रिब्यूनल बनाने की मांग को लेकर बुधवार को संविधान चौक में जनआंदोलन हुआ। प्रदर्शनकारियों का कहना था, सीबीएसई स्कूल के शिक्षकों को 10-15 वर्ष की नौकरी होने के बाद भी सेवा में संरक्षण नहीं है. शिक्षकों के वेतन में समानता नहीं है. सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों से बड़े पैमाने पर फीस वसूलने के बाद शिक्षक-कर्मचारियों को नियमानुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है. अनेक स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 3-4 हजार रुपए वेतन मिलता है. उनको चिकित्सा तथा प्रसूति अवकाश नहीं मिलता है.

सीबीएसई स्कूल कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले इस जन आंदोलन का आयोजन किया गया. संगठन के जन आंदोलन का नेतृत्व संगठन की अध्यक्ष दीपाली डबली ने किया. आंदोलन में नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर समेत विदर्भ की अनेक सीबीएसई स्कूलों के शिक्षक, कर्मचारी शामिल हुए थे. आंदोलन में एड. संजय काशीकर, आचल देवगड़े, महेश डबली, प्रशांत गायकवाड, उमेश मेश्राम, मिलिंद तेलंग, विमाशि संघ के प्रमोद रेवतकर, विट्ठल जुनघरे, तेजराज राजुरकर और प्रभाकर पांडे आदि ने प्रमुखता से भाग लिया. संगठन की ओर से राष्ट्रीय स्तर की मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के मार्फत प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है.

Web Title: CBSE teacher- employees agitate, said- not getting proper salary despite charging high fees

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे