20 से 25 साल की उम्र में चाहते हैं नौकरी तो इन बातों पर जरूर करें गौर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 17, 2018 03:48 PM2018-09-17T15:48:15+5:302018-09-17T15:48:34+5:30

आपकी प्रोफाइल हमेशा प्रभावशाली होना चाहिए। अगर आप जल्दी नौकरी की चाह रखते हैं तो अपने रिज्यूमे को लगातार अपडेट करते रहें।

Career at the age of 20 to 25 years, follow these steps | 20 से 25 साल की उम्र में चाहते हैं नौकरी तो इन बातों पर जरूर करें गौर

20 से 25 साल की उम्र में चाहते हैं नौकरी तो इन बातों पर जरूर करें गौर

नई दिल्ली, 17 सितंबर: हर किसी का सपना होता है कि वह अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बने। उसके पास अच्छी शिक्षा हो और एक अच्छी नौकरी हो। हर 20 से 25 साल उम्र के लोगों की अधिक चाह होती है कि उन्हें जल्द से जल्द अच्छी नौकरी मिल जाए। इसलिए वो किसी कोर्स में डिप्लोमा या डिग्री हासिल करके नौकरी करने में जुट जाते हैं। ऐसे लोगों को बता दें कि जल्‍दी समय के साथ आप भी अपडेट होते रहें। नौकरी पाने के लिए कार्यों में पारदर्शिता, तेजी और क्रिएटिव होना तो जरूरी होता है लेकिन कुछ और चीजें है जिसे आपको ध्यान देना होगा।

अक्सर लोगों को अपने विषय की अच्छी खासी नॉलेज होती है लेकिन जब कभी अपनी रिज्यूमें भेजते हैं तो सामने वाला बंदा रिज्यूमे देख कर निर्णय करता है कि उसे नौकरी के लिए बुलाया जाय या नहीं। अच्छी रिज्यमें कभी नौकरी पाने का कारण बन सकती है। मैं आपको बता दूं कि अगर नौकरी पाना है तो इन 6 बातों का गौर करना चाहिए:  

 1. लिंक्डइन पर प्रोफाइल बनाएं

अगर नौकरी पाना है तो अपने आप को दूसरों से परिचित करना जरूरी होता है। इसके लिए आप लिंक्डइन पर प्रोफाइल बनाएं। इसमें आप अपने स्कूल, कॉलेज से जुड़ी जानकारियां जोड़ सकते हैं।

2. अपडेट करें रिज्यूमे

जैसा कि मैंने बताया कि आपकी प्रोफाइल हमेशा प्रभावशाली होना चाहिए। अगर आप जल्दी नौकरी की चाह रखते हैं तो अपने रिज्यूमे को लगातार अपडेट करते रहें। भूलकर भी पुराना रिज्यूम किसी भी कंपनी को न भेजें। 

3. इंटर्नशिप जरूर करें 

अगर आपने कोई प्रोफेशनल कोर्स किया है और आप चाहते हैं कि इंडस्ट्री में जल्द से जल्द काम मिले तो आपको जितनी जल्दी हो सके इंटर्नशिप शुरू कर दें। सारे स्टूडेंट्स जानते हैं कि नौकरी पाने के लिए इंटर्नशिप करना कितना जरूरी है लेकिन वे इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। इंटर्नशिप आप कोर्स के अंतिम साल में कर सकते हैं। या छुट्टियों में भी इंटर्नशिप कर सकते हैं। 

4. प्रोफेशनल डेवलपमेंट ग्रुप ज्वॉइन करें

अपने कॉलेज के दिनों से ही प्रोफेशनल ग्रुप को ज्वॉइन करना शुरू कर दें। इसके लिए आप अपने कॉलेज के एल्यूमनाई से भी जुड़ सकते हैं। ऐसा करने से आपको प्रोफेशनल्स के बारे में जानकारी मिलेगी। यहीं से आप नेटवर्किंग भी शुरू कर सकते हैं।  हो सकता है कि इन्हीं ग्रुप्स में से कोई आपको जॉब ऑफर कर दें।

5. मेंटर जरूर खोजें

आपका एक मेंटर होना चाहिए जो आपको कुछ करने के लिए उत्साहित करे और काम के लिए हमेशा प्रोत्साहित करें।  हमारे जीवन में कुछ भी अच्छा करने के लिए हमें एक मेंटर की जरूरत होती है। एक ऐसा मेंटर जो आपको अच्छी तरह जानता हो और आप उसे बेहतर जानते हों। ज्यादातर भारतीय स्टूडेंट्स अपने माता-पिता को ही अपना मेंटर मानते हैं यह एक अच्छी बात है।साथ ही हमेशा आपको पॉजिटीव एनर्जी देता रहे। 

Web Title: Career at the age of 20 to 25 years, follow these steps

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी