बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाला बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। बीटीएसटी ने कुल 9130 पदों पर आवदकों को आमंत्रित किया है। यह भर्तियां ग्रेड-ए नर्स स्टाफ के कुल 9130 पद और निर्सिग स्कूलों में शिक्षक कार्य के लिए ट्यूटर पर 169 पदों पर होनी है। इच्छुक अभ्यार्थी बीटीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह ऑनलाइन आवेदन होगा।
बिहार तकनीकी सेवा विभाग की इन पदों पर आज यानी 25 जुलाई 2019 से आवेदन शुरू हो जाएंगे और 26 अगस्त 2019 तक आवेदन की अंतिम तारीख है।
1. पद का नाम- स्टाफ नर्स ग्रेड 'A'पदों की संख्या- 9130शैक्षणिक योग्यता- आवेदक को जीएनएम की ट्रेनिंग में उत्तीर्ण और प्रमाण पत्र प्राप्त होना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदक को बिहार परिचायिका निबंधन परिषद् से निबंधित रहना भी अनिवार्य होगा। 2. पद का नाम- ट्यूटर पदों की संख्या- 169 शैक्षणिक योग्यता- आवेदक को एम.एससी नर्सिंग या बी.एससी नर्सिंग या डिप्लोमा इन नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (डी.एन.इ.ए) कोर्स में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
स्टाफ नर्स ग्रेड 'ए' के लिए आयु सीमा-
न्यूनतम आयु- 21 सालअधिकतम आयु- अनारक्षित वर्ग (पुरुष)- 37 साल- अनारक्षित वर्ग (महिला)- 40 साल
चयन प्रक्रिया- स्टाफ नर्स ग्रेड 'ए'
- जी.एन.एम. कोर्स की परीक्षा मं प्राप्तंक के लिए - 60 अंक- उच्चतर कोर्स के लिए - 15 अंक - बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्य का अनुभव- 25 अंक
ट्यूटर के लिए आयु सीमा-
न्यूनतम- 21 साल - अनारक्षित वर्ग (पुरुष)- 37 साल- अनारक्षित वर्ग (महिला)- 40 साल