12वीं पास युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन
By रामदीप मिश्रा | Updated: December 26, 2018 14:19 IST2018-12-26T14:19:07+5:302018-12-26T14:19:07+5:30
सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में इस पद पर भर्तियां निकाली गई हैं।

12वीं पास युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन
12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरियां निकली हैं। दरअसल, ये नौकरियां उत्तर प्रदेश में प्रोनन्नति बोर्ड ने फायरमैन के पदों पर निकाली हैं। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। हालांकि आवेदन करने की तारीख बेहद नजदीक है। इस वजह से आज ही आवेदन कर सकते हैं।
कौन सा है पद
यूपी पुलिस के फायरमैन के पदों पर कुल 2065 के लिए वेकेंसी निकली है। इसमें 1034 पद अनारक्षित हैं। साथ ही 557 पद ओबीसी, 433 पद एससी और 41 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। आप इसमें अप्लाई करके सरकारी नौकरी कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए वो सभी अभ्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं जो 12वीं पास हैं। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक विज्ञापन को देख सकते हैं।
ये है आयु सीमा
इस पद पर आवेदन करने वालों की आयु 18 से 22 साल होनी निर्धारित की गई है। आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1996 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद ना हुआ हो। ऐसे ही लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा से होगी भर्तियां
इस पद पर लोगों की भर्तियां लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी। इसके बाद आवेदकों के सभी दस्तावेजों की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद उनकी शारीरिक दक्षता की भी जांच होगी। इसी के बाद फाइनल लिस्ट जारी किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन 28 दिसंबर तक ही किए जाएंगे और ये आवेदन ऑनलाइन होंगे। जिसके लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।