मध्य प्रदेश पुलिस में होगी 4269 आरक्षकों की भर्ती, गृह मंत्री बोले-सोशल मीडिया सेल को सशक्त करें

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 26, 2020 07:30 PM2020-06-26T19:30:05+5:302020-06-26T19:30:05+5:30

गृह मंत्री डा. मिश्रा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये विभागीय अधिकारी पूरी सजगता और तत्परता से कार्य करें. साइबर क्राइम कन्ट्रोलिंग टेक्नीक को उन्नत बनाया जाये और सोशल मीडिया सेल को सशक्त करें.

4269 constables recruited Madhya Pradesh police Home Minister empower social media cell | मध्य प्रदेश पुलिस में होगी 4269 आरक्षकों की भर्ती, गृह मंत्री बोले-सोशल मीडिया सेल को सशक्त करें

आर्मी की तरह पुलिस हास्पिटल में आरक्षक से लेकर गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक भी अपना उपचार करा सकेंगे.

Highlightsविभाग में आरक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र की जाये साथ ही विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ की जाये. कर्मचारियों के उपचार के लिये चिंता करते हुए पीपीपी मोड सर्वसुविधायुक्त पुलिस हास्पिटल के निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये.

भोपालः मध्य प्रदेश पुलिस में शीघ्र ही 4269 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जाएगी. गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस विभाग में आरक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की मंजूरी देते हुुए भर्ती प्रक्रिया में शीघ्र करने के लिए निर्देश दिए हैं.

गृह मंत्री डा. मिश्रा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये विभागीय अधिकारी पूरी सजगता और तत्परता से कार्य करें. साइबर क्राइम कन्ट्रोलिंग टेक्नीक को उन्नत बनाया जाये और सोशल मीडिया सेल को सशक्त करें.

उन्होंने कहा कि विभाग में आरक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र की जाये साथ ही विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ की जाये. मंत्री डा. मिश्रा ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों के उपचार के लिये चिंता करते हुए पीपीपी मोड सर्वसुविधायुक्त पुलिस हास्पिटल के निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आर्मी की तरह पुलिस हास्पिटल में आरक्षक से लेकर गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक भी अपना उपचार करा सकेंगे.

Web Title: 4269 constables recruited Madhya Pradesh police Home Minister empower social media cell

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे