खुशखबरी! अब भारतीय रेलवे में 10वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, 90 हजार भर्ती के लिए करें आवेदन
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 23, 2018 17:13 IST2018-02-23T13:32:47+5:302018-02-23T17:13:29+5:30
पियूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे पूरे देश में बड़े स्तर पर भर्तियां कर रहा है, जिसकी शुरुआत इस महीने से हो गई है। रेलवे 90 हजार पदों पर भर्ती कर रहा है।

खुशखबरी! अब भारतीय रेलवे में 10वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, 90 हजार भर्ती के लिए करें आवेदन
नई दिल्ली, 23 फरवरीः 10वीं पास छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय रेलवे की ग्रुप डी और ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा में बदलाव किया गया है, जिसके तहत 10वीं पास छात्र इस परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसमें आईटीआई या नेशनल अप्रेंटिंस सर्टिफिकेट प्राप्त छात्र भी शामिल हैं।
A class 10th pass or ITI (Industrial Training Institute) degree holder or NCTVT (National Council for Training in the Vocational Trades) degree holder would be deemed eligible to apply for the jobs in Level 1 Group C & D: Railway Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/I8iaOrUd5M
— ANI (@ANI) February 22, 2018
इस संबंध में गुरुवार को रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय रेलवे 10वीं कक्षा पास, आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) डिग्री धारक या एनसीटीवीटी प्राप्त छात्र ग्रुप सी और डी की नौकरियों के लिए आवेदन योग्य माने जाएंगे।
The age relaxation which was given a few years ago had to be brought back to normal age. So relaxation was reduced by 2 years. Some candidates who were not aware of the changes were becoming ineligible to apply. So decided to allow age relaxation in this year's exam: Piyush Goyal pic.twitter.com/RZJoapcEtU
— ANI (@ANI) February 22, 2018
आगे उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुछ साल पहले उम्र में दी गई छूट को सामान्य आयु में वापस लाया जाना था। इस वजह से 2 साल कम कर दिया गए। कुछ उम्मीदवारों को इस बदलाव के बारे में जानकारी नहीं थी और वे आवेदन करने के लिए अयोग्य हो रहे थे। इसके चलते इस साल की परीक्षा में आयु में छूट देने का फैसला किया गया।
A large scale recruitment by Indian Railway across the nation, begins this month, generating 90,000 jobs: Railway Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/uUrKJFvwWW
— ANI (@ANI) February 22, 2018
उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे पूरे देश में बड़े स्तर पर भर्तियां कर रहा है, जिसकी शुरुआत इस महीने से हो गई है। रेलवे 90 हजार पदों पर भर्ती कर रहा है।
ये भी पढ़ें-खुशखबरी: रेलवे ने निकालीं 90 हजार भर्तियां, यहां करें आवेदन
आपको बता दें कि रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट (ए एल पी ),तकनीशियन और ग्रुप डी के लिये नौकरी का सुहाना मौका आया है। खबर के मुताबिक (ए एल पी ),तकनीशियन और ग्रुप डी के लिये रेलवे ने करीब 90000 पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। इसके लिए दसवीं तथा आईटीआई पास युवाओ के लिए रेलवे ने भर्ती की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी है। इतना ही नहीं योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।