Kangna Ranaut Slap Video: थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत की आई प्रतिक्रिया, कहा- "पंजाब में आतंक और हिंसा...."

By रुस्तम राणा | Updated: June 6, 2024 19:21 IST2024-06-06T19:07:24+5:302024-06-06T19:21:54+5:30

वीडियो में कंगना घटना का जिक्र करते हुए कहती हैं, मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रही हैं। मीडिया और मेरे शुभचिंतकों के भी। मैं सुरक्षित हूं। उन्होंने बताया कि आज चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट जो हादसा हुआ वह सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ।

Kangna Ranaut Slap Video: Kangana Ranaut reacted to the slap incident, said- "Terror and violence in Punjab..." | Kangna Ranaut Slap Video: थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत की आई प्रतिक्रिया, कहा- "पंजाब में आतंक और हिंसा...."

Kangna Ranaut Slap Video: थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत की आई प्रतिक्रिया, कहा- "पंजाब में आतंक और हिंसा...."

Highlightsथप्पड़ मारे जाने की घटना पर भाजपा की नई नवेली सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दीउन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर घटना के बारे में बतायाचार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं कंगना रनौत ने हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव जीता है

Kangna Ranaut Slap Video: पंजाब के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला कॉन्स्टेबल द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना पर भाजपा की नई नवेली सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर घटना के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने वीडियो में कैप्शन देते हुए लिखा, "पंजाब में आतंक और हिंसा में चौंकाने वाली वृद्धि...।"

वीडियो में कंगना घटना का जिक्र करते हुए कहती हैं, मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रही हैं। मीडिया और मेरे शुभचिंतकों के भी। मैं सुरक्षित हूं। उन्होंने बताया कि आज चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट जो हादसा हुआ वह सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ। कंगना ने आगे कहा, जब मैं सिक्योरिटी चैक के बाद निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला कॉन्स्टेबल थी उसने मेरे चेहरे पर मारा और गालियां देने लगी। 

अभिनेत्री ने आगे कहा, जब मैंने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है। मैं सुरक्षित हूं। लेकिन पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है आप उसे कैसे हैंडल करोगे। गौरतलब है कि किसान संबंधी कानूनों (जो कि अब वापस हो चुके हैं) के विरोध में हो रहे किसान प्रोटेस्ट के दौरान कंगना रनौत ने एक बयान दिया था, जिस को लेकर महिला कांस्टेबल नाराज थी। 

चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं कंगना रनौत ने हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव जीता है। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा, "इस प्यार और विश्वास के लिए मंडी के सभी लोगों का दिल से आभार... यह जीत आप सभी की है, यह प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा में आपके विश्वास की जीत है, यह सनातन की जीत है और मंडी के सम्मान की जीत है।"

रनौत ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "मंडी की संसद।" रनौत की हालिया चुनावी जीत ने राजनीति में उनकी शुरुआत की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ 74,755 मतों के महत्वपूर्ण अंतर से मंडी सीट जीती। मंडी लोकसभा सीट के लिए दस उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें 1,377,173 पंजीकृत मतदाता हैं। मतदान 73.15% रहा। इस जीत ने भाजपा और उनके समर्थकों के बीच उनकी स्थिति मजबूत की है।

Web Title: Kangna Ranaut Slap Video: Kangana Ranaut reacted to the slap incident, said- "Terror and violence in Punjab..."

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे