जेडएसआई कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से लोगों तक पहुंचने पर ध्यान केंद्रित करेगा: निदेशक

By भाषा | Updated: August 6, 2021 18:01 IST2021-08-06T18:01:41+5:302021-08-06T18:01:41+5:30

ZSI will focus on reaching out to people through artificial intelligence: Director | जेडएसआई कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से लोगों तक पहुंचने पर ध्यान केंद्रित करेगा: निदेशक

जेडएसआई कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से लोगों तक पहुंचने पर ध्यान केंद्रित करेगा: निदेशक

कोलकाता, छह अगस्त भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआई) की नई निदेशक धृति बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि अनुसंधान के मानक प्रारूपों में आधुनिक तकनीक को शामिल करने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इस 105 साल पुराने निकाय की पहली महिला निदेशक बनी बनर्जी ने कहा कि इसका उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचना है ताकि देश की विविधता को सभी लोग समझ सकें।

उन्होंने कहा कि लोगों को संरक्षण के महत्व को समझने की भी जरूरत है।

बनर्जी ने कहा, "संरक्षण का परिप्रेक्ष्य हमारी कार्य प्रणाली में अंतर्निहित है और इसलिए इसके प्रमुख के रूप में हमें नई भूमिका में आधुनिक तकनीक को हमारे अनुसंधान के मानक स्वरूपों में शामिल करना होगा।"

उन्होंने कहा, "अनुसंधान की प्राथमिकता भारतीय जीवों का अन्वेषण, प्रलेखन, आनुवंशिक लक्षण वर्णन, स्थानिक वितरण और डिजिटलीकरण है, ताकि संरक्षण के लिए निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचा जा सके।"

संस्थान की पहली महिला निदेशक नियुक्त किए जाने पर बनर्जी ने कहा कि इससे कनिष्ठ महिला वैज्ञानिकों में विश्वास पैदा होगा।

उन्होंने कहा, "मैंने खुद कभी किसी तरह के लैंगिक भेदभाव पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन हां, यह सशक्तिकरण की भावना है जो अन्य भावनाओं पर हावी हो जाएगी।"

उन्होंने कहा, "यदि संस्था की मुखिया एक महिला है, तो इससे सहज रूप से सत्ता में महिला को अधिक मान्यता मिलती है।"

बनर्जी ने कहा कि एक कामकाजी महिला के लिए घर और करियर में संतुलन बनाना ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ZSI will focus on reaching out to people through artificial intelligence: Director

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे