मुंबई, 10 नवंबर ‘जी5’ और ‘जिंदगी’ ने बुधवार को अपनी नई सीरिज ‘कातिल हसीनों के नाम’ की घोषणा की है। इसका निर्देशन ब्रिटिश-भारतीय निर्देशक मीनू गौड़ करेंगी।
निर्माताओं के अनुसार, सीरिज सात महिलाओं की छह कहानियां है। इसमें पाकिस्तानी अभिनेता सनम सईद, सरवत गिलानी, मेहर बानो, एहसान खान, उस्मान ख़ालिद बट्ट, शहरयार मुनव्वर, सलीम मैराज, समिया मुमताज़, फैज़ा गिलानी, बियो राणा ज़फ़र और इमान सुलेमान नजर आएंगे।
सीरिज का लेखन फरजाद नबी और गौड़ ने किया है।
‘जी5 इंडिया’ के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने कहा कि ‘कातिल हसीनों के नाम’ ऐसी सीरिज है, जिसमें महिलाओं के चरित्र का वह पक्ष दिखाया गया है, जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा।
‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज’ की खास प्रोजेक्ट की मुख्य सामग्री अधिकारी शैलजा केजरीवाल ने कहा कि इस सीरिज में महिलाओं से जुड़़ी उस रूढ़िवादी सोच को बदलने की कोशिश की है, जिसके आधार पर लोग महिलाओं को अक्सर पीड़ित या कमजोर समझते हैं।
सीरिज ‘कातिल हसीनों के नाम’ को जल्द ही प्रसारित किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।