अबू धाबी के कार्यक्रम से हटाए गए जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी, यूएई की राजकुमारी ने आतंकवादी बताया

By विशाल कुमार | Updated: November 22, 2021 10:45 IST2021-11-22T10:41:09+5:302021-11-22T10:45:09+5:30

कासिम ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) अबू धाबी चैप्टर के सदस्यों का ट्विटर पर एक पत्र साझा किया और एक ट्वीट में कहा कि सुधीर चौधरी अबू धाबी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स में वक्ताओं के पैनल से बाहर हो गए।

zee news editor sudheer chaudhary abu dhabi event uae princess called him terrorist | अबू धाबी के कार्यक्रम से हटाए गए जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी, यूएई की राजकुमारी ने आतंकवादी बताया

जी न्यूज के एडिटल इन चीफ सुधीर चौधरी. (फोटो साभार: जी न्यूज)

Highlightsअबू धाबी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कार्यक्रम से स्पीकर से हटाए गए सुधीर चौधरी।यूएई की राजकुमारी ने उन्हें असहिष्णु आतंकवादी बताया।समाचार चैनल जी न्यूज के एडिटर इन चीफ हैं सुधीर चौधरी।

नई दिल्ली: समाचार चैनल जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजकुमारी हेंड बिन्त फैसल अल कासिम द्वारा शामिल किए जाने पर निराशा व्यक्त करने और उन्हें असहिष्णु आतंकवादी कहने के बाद अबू धाबी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कार्यक्रम से स्पीकर के रूप में हटा दिया गया है।

बाद में कासिम ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) अबू धाबी चैप्टर के सदस्यों का ट्विटर पर एक पत्र साझा किया और एक ट्वीट में कहा कि सुधीर चौधरी अबू धाबी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स में वक्ताओं के पैनल से बाहर हो गए।

पत्र में कहा गया कि उन पर (चौधरी) फर्जी खबरें, इस्लामोफोबिया और सांप्रदायिक नफरत, फर्जी क्लिप आदि बनाने और फैलाने का आरोप लगाया गया है। क्या हमें, एक प्रतिष्ठित पेशेवर निकाय को एक गैर-पेशेवर पत्रकार को एक मंच और दर्शकों को आमंत्रित करना चाहिए और इस तरह हमारी गरिमा और सम्मान को कम करना चाहिए?

कासिम ने आगे लिखा कि जब कोई अपराधी किसी समाज पर जहर उगलता है, तो वह हिंसा को आमंत्रण देता है, जिससे घर, व्यवसाय और मस्जिदों को जला दिया जाता है।

मुस्लिमों के खिलाफ बड़े पैमाने पर नरसंहार के साथ अन्य अल्पसंख्यकों-दलितों / सिखों के साथ भी दुर्व्यवहार शुरू हो गई है। पुलिस बैठ कर देखती है। मैं यूएई में इस तरह की नफरत का स्वागत नहीं करूंगी।

बता दें कि, पिछले साल जब चौधरी ने जी न्यूज पर अपने डीएनए कार्यक्रम में जिहाद के प्रकार को गलत तरीके से पेश किया था तब भी उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि, चौधरी ने उसे अपनी सच के लिए रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार बताया था।

Web Title: zee news editor sudheer chaudhary abu dhabi event uae princess called him terrorist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे