असम के अस्पताल में बच्चों के लिए 100 बेड का आईसीयू स्थापित करेगा युवराज सिंह फाउंडेशन
By भाषा | Updated: July 17, 2021 12:29 IST2021-07-17T12:29:13+5:302021-07-17T12:29:13+5:30

असम के अस्पताल में बच्चों के लिए 100 बेड का आईसीयू स्थापित करेगा युवराज सिंह फाउंडेशन
डिब्रूगढ़ (असम) 17 जुलाई कोविड-19 महामारी के बीच असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) और युवराज सिंह फाउंडेशन ने बच्चों की गहन चिकित्सा देखभाल के उद्देश्य से 100 बेड वाले बालचिकित्सा आईसीयू स्थापित करने के संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
एएमसीएच के प्रधान सह मुख्य अधीक्षक संजीव काकाती ने बताया कि पहली किस्त में फाउंडेशन 50 बेड उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि बाल चिकित्सा आईसीयू में 100 में से 20 बेड पूर्णत: वेंटिलेटर युक्त होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।