भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में प्रार्थना की वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने

By भाषा | Published: May 29, 2019 02:21 PM2019-05-29T14:21:54+5:302019-05-29T14:21:54+5:30

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार रेड्डी विजयवाड़ा से एक विशिष्ट विमान से मंगलवार को यहां पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से पहाड़ियों पर पहुंचे। पहाड़ियों पर रात भर रुकने के बाद वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख आज सुबह भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की।

YSRCP Chief and Andhra Pradesh CM designate Jaganmohan Reddy offered prayers at Venkateswara Temple in Tirupati | भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में प्रार्थना की वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने

वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने यहां तिरुमला के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में बुधवार को प्रार्थना की।

Highlightsरेड्डी को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने सिल्क के पवित्र वस्त्र, स्मरण चिह्न और प्रसाद दिया।आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखरा रेड्डी के स्मारक पर जाने के लिए अपने गृह जिले कडपा के लिए रवाना हो गए। 

वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने यहां तिरुमला के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में बुधवार को प्रार्थना की।


बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार रेड्डी विजयवाड़ा से एक विशिष्ट विमान से मंगलवार को यहां पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से पहाड़ियों पर पहुंचे। पहाड़ियों पर रात भर रुकने के बाद वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख आज सुबह भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की।

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर से निकलने से पहले रेड्डी को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने सिल्क के पवित्र वस्त्र, स्मरण चिह्न और प्रसाद दिया वहीं पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्हें आशीर्वाद दिया। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बाद में वह दरगाह, चर्च और अपने दिवंगत पिता एवं अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखरा रेड्डी के स्मारक पर जाने के लिए अपने गृह जिले कडपा के लिए रवाना हो गए। 

Web Title: YSRCP Chief and Andhra Pradesh CM designate Jaganmohan Reddy offered prayers at Venkateswara Temple in Tirupati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे