अमरावती, 28 मार्च कडप्पा जिले में बडवेल से वाईएसआर कांग्रेस के मौजूदा विधायक डॉ. वेंकट सुब्बैया का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
सुब्बैया 61 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
ऑर्थोपेडिक सर्जन सुब्बैया 2014 में वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हुए थे और पहली बार 2019 में बडवेल से विधानसभा के लिए चुने गए थे।
वाईएसआर कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से विभिन्न बीमारियों से पीड़ित थे और उनका निधन कडप्पा के एक अस्पताल में हुआ जहां उनका उपचार चल रहा था।
मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी हवाई मार्ग से कडप्पा पहुंचे और दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी।
जगन ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
तेलुगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, भाजपा के प्रदेश महासचिव एस विष्णुवर्धन रेड्डी, सरकार के मुख्य सचेतक जी श्रीकांत रेड्डी और अन्य ने डॉक्टर से विधायक बने सुब्बैया के निधन पर दुख व्यक्त किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।