चनपटिया सीट से चुनाव लड़ेंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप,  23 जून को थामेंगे जनसुराज का दामन

By एस पी सिन्हा | Updated: June 18, 2025 17:25 IST2025-06-18T17:24:37+5:302025-06-18T17:25:35+5:30

मनीष कश्यप ने भाजपा छोड़ने की घोषणा जून 2025 में एक फेसबुक लाइव के दौरान की थी, जिसमें उन्होंने पार्टी में अपनी उपेक्षा का हवाला दिया था।

YouTuber Manish Kashyap said goodbye to BJP join Jansuraj June 23 try luck from Chanpatia seat | चनपटिया सीट से चुनाव लड़ेंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप,  23 जून को थामेंगे जनसुराज का दामन

file photo

Highlightsभाजपा छोड़ने वाले मनीष कश्यप 23 जून को औपचारिक रूप से जनसुराज का दामन थामेंगे।2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में चनपाटिया सीट से जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। मनीष कश्यप चनपाटिया विधानसभा सीट से प्रबल दावेदार हैं। हालांकि यह सीट 2000 से भाजपा का गढ़ रही है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन की जंग के बीच जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पूरी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। ऐसे में जन सुराज पार्टी एनडीए से नाराज नेताओं का सेफ हाउस बनती जा रही है। हाल-फिलहाल में एनडीए से नाराज तमाम नेताओं ने जन सुराज का दामन थामा है। अब खबरों के मुताबिक, भोजपुरी सिनेमा के पॉवरस्टार पवन सिंह और यूट्यूबर मनीष कश्यप दोनों जल्द ही जन सुराज की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। हाल ही में भाजपा छोड़ने वाले मनीष कश्यप 23 जून को औपचारिक रूप से जनसुराज का दामन थामेंगे।

 

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में चनपाटिया सीट से जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि मनीष कश्यप ने भाजपा छोड़ने की घोषणा जून 2025 में एक फेसबुक लाइव के दौरान की थी, जिसमें उन्होंने पार्टी में अपनी उपेक्षा का हवाला दिया था। इसके बाद उनकी जनसुराज के उपाध्यक्ष यदुवंश गिरी से मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुईं, जिसने उनके अगले सियासी कदम की अटकलों को हवा दी।

मनीष कश्यप चनपाटिया विधानसभा सीट से प्रबल दावेदार हैं। हालांकि यह सीट 2000 से भाजपा का गढ़ रही है। 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उमाकांत सिंह ने 83,828 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, जबकि मनीष कश्यप ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 9,239 वोटों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।

अब जनसुराज के टिकट पर मनीष का चुनाव लड़ना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकता है। बता दें कि मनीष कश्यप ने हाल ही में लखनऊ जाकर अभिनेता पवन सिंह से मुलाकात की थी। चर्चा है कि पवन सिंह भी जल्द ही जनसुराज का दामन थाम सकते हैं।बता दें कि पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा से बागी हो गए थे।

Web Title: YouTuber Manish Kashyap said goodbye to BJP join Jansuraj June 23 try luck from Chanpatia seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे