जामिया के नजदीक युवकों ने ‘जय श्रीराम’ और ‘गोली मारो’ के नारे लगाए, पुलिस वहीं खड़ी थीः प्रत्यक्षदर्शी

By भाषा | Published: February 4, 2020 07:47 PM2020-02-04T19:47:51+5:302020-02-04T19:50:17+5:30

संशोधित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे जामिया के छात्र हफीज आज़मी ने बताया, ‘‘ कुछ लोग सुखदेव विहार की ओर से आए और नारेबाजी की। वे जानबूझकर गेट संख्या एक पर लगे अवरोधक के नजदीक रुके जहां पर प्रदर्शन चल रहा है। वे वहां पर करीब 10 मिनट तक रहे और ‘‘जय श्री राम’’ और ‘‘ गोली मारो...’’ के नारे लगाए जबकि पुलिस वहीं खड़ी थी।’’

Youths near Jamia were heard chanting 'Jai Shri Ram' and 'Shoot' | जामिया के नजदीक युवकों ने ‘जय श्रीराम’ और ‘गोली मारो’ के नारे लगाए, पुलिस वहीं खड़ी थीः प्रत्यक्षदर्शी

वे जानबूझकर गेट संख्या एक पर लगे अवरोधक के नजदीक रुके जहां पर प्रदर्शन चल रहा है।

Highlightsकुछ छात्रों ने वीडियो क्लिप दिखाया जिसमें इस समूह द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए।छात्रों ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने बाद में उन्हें वहां से जाने को कहा।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नजदीक मंगलवार को कुछ लोग एकत्र हुए और आपत्तिजनक नारे लगाए। राष्ट्रीय ध्वज के साथ आए इन युवकों को ‘‘जय श्रीराम’’ और ‘‘ गोली मारो..’’ के नारे लगाते हुए सुना गया।

संशोधित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे जामिया के छात्र हफीज आज़मी ने बताया, ‘‘ कुछ लोग सुखदेव विहार की ओर से आए और नारेबाजी की। वे जानबूझकर गेट संख्या एक पर लगे अवरोधक के नजदीक रुके जहां पर प्रदर्शन चल रहा है। वे वहां पर करीब 10 मिनट तक रहे और ‘‘जय श्री राम’’ और ‘‘ गोली मारो...’’ के नारे लगाए जबकि पुलिस वहीं खड़ी थी।’’

कुछ छात्रों ने वीडियो क्लिप दिखाया जिसमें इस समूह द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जाने के वक्त वहां पर पुलिस कर्मी टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। छात्रों ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने बाद में उन्हें वहां से जाने को कहा और उन्हें सुखदेव विहार की ओर ले गई। 

Web Title: Youths near Jamia were heard chanting 'Jai Shri Ram' and 'Shoot'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे