जंगल से युवक का शव बरामद
By भाषा | Updated: December 22, 2021 15:49 IST2021-12-22T15:49:29+5:302021-12-22T15:49:29+5:30

जंगल से युवक का शव बरामद
सहारनपुर (उप्र),22 दिसंबर उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में भेसराउ गांव के जंगल से एक युवक का शव बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि भेसराउ के जंगल में एक युवक का शव मिला है और उसके सिर पर गोली लगने के निशान हैं।
उन्होंने बताया कि थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शव की शिनाख्त देहरादून दिल्ली हाइवे पर स्थित एक रेस्तरां में काम करने वाले शुभम(24) के रूप में हुई ।
शर्मा ने बताया कि शुभम ने गांव जाने की बात कह कर मंगलवार को रेस्तरां से छुट्टी ली थी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।