स्वच्छ भारत के लिए अपना अमूल्य योगदान दें युवा : अनुराग ठाकुर

By भाषा | Updated: October 1, 2021 19:34 IST2021-10-01T19:34:01+5:302021-10-01T19:34:01+5:30

Youth should make invaluable contribution for Swachh Bharat: Anurag Thakur | स्वच्छ भारत के लिए अपना अमूल्य योगदान दें युवा : अनुराग ठाकुर

स्वच्छ भारत के लिए अपना अमूल्य योगदान दें युवा : अनुराग ठाकुर

प्रयागराज, एक अक्तूबर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत कार्यक्रम की यहां से शुरुआत करते हुए केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के युवाओं से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

शुक्रवार को यहां मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनएनआईटी) में नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई लड़ते हुए भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे युवाओं ने अपना बलिदान दिया है, यदि आपको देश की आजादी की लड़ाई में लड़ने का अवसर नहीं मिला है तो मैं आपसे बलिदान नहीं मांगता, बल्कि आपका योगदान मांगता हूं।

उन्होंने कहा, “उन्होंने (स्वतंत्रता सेनानियों) अपना बलिदान दिया था, आप योगदान दीजिए। उन्होंने अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी, आप मुझे कूड़े और गंदगी से आजादी दिला दीजिए और अपने भारत को स्वच्छ बना दीजिए।”

पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के आने से पहले महिलाओं को शौच के लिए भोर में बाहर जाना पड़ता था और सूरज डूबने का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन मोदी सरकार आने के तीन साल के भीतर लोगों को शौचालय उपलब्ध करा दिया गया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर गांव और हर घर को बिजली उपलब्ध कराने का काम किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले दो साल के भीतर हर गरीब को पक्का मकान मिल जाएगा और अगले दो साल में हर घर को नल से स्वच्छ जल भी मिलने लगेगा।

मंत्री ने कहा कि यह (प्रयागराज) ऐतिहासिक नगरी है और इसने हमेशा इतिहास बनाया है। उम्मीद है कि इस स्वच्छ भारत अभियान के तहत एकल उपयोग प्लास्टिक एकत्रित करने का जो लक्ष्य रखा गया है, उससे कहीं अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्र कर विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा।

मंत्री ने इससे पूर्व अपने प्रयागराज आगमन की चर्चा करते हुए कहा, कोलकाता से कश्मीर की यात्रा निकालने के लिए ‘इंडिया फर्स्ट’ का सबसे पहला कार्यक्रम उन्होंने प्रयागराज में किया था। उन्होंने कहा, “मैं 6 अक्तूबर, 2010 को इस शहर में आया था। उस समय भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष बना था।”

स्वच्छ भारत कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मंत्री ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, नेहरू युवा केंद्र संगठन के महानिदेशक विजय कुमार मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि एक अक्तूबर से शुरू इस कार्यक्रम के तहत देशभर से 75 लाख किलो एकल उपयोग प्लास्टिक कचरा एकत्र किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र संगठन, स्वच्छ भारत के नाम से एकल उपयोग प्लास्टिक को एकत्र करने का कार्यक्रम चला रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth should make invaluable contribution for Swachh Bharat: Anurag Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे